अरुणाचल में चीनी सैनिकों ने भारत के सीमा के अंदर की घुसैपठ तो लद्दाख में घुसा चीनी हेलिकॉप्टर.
ईटानगर / नई दिल्ली
चीन सेना ने एक बार फिर भारत की सीमा में घुसपैठ की है. अरुणाचल के दिबांग वैली में चीनी सेना न केवल घुसपैठ की बल्कि 14 किलोमीटर तक भारतीय सीमा के अंदर चले आये. टेंट लगा कर बैठे और फिर कुछ घंटों के बाद चले गए.
दिबांग वैली से स्थानीय गाँव वालों ने हामरे सहयोगी न्यूज़ पोर्टल Arunachal24 को कुछ तस्वीरें भेजी हैं जिस में चीनी सैनिकों को भारतीय सैनकों के जवानो के साथ बात चीत करते हुए देखा जा सकता है. हालांकि चीनी और भारतीय सैनिकों के बीच किया बातें हुयी इस का खुलासा नहीं हो सका है.
गांव वालों की माने तो यह तस्वीरे 10-12 दिन पहले ली गयी है. जब चीनी सैनिक दिबांग वैली के अन्दर माथु और इमरा नदी के किनारे टेंट लगा कर कई घंटे ठहरे रहे. यह इलाका भारतीय सीमा के अंदर अता है और यहाँ से सीमा करीब 14 किलो मीटर दूर है. यानी चीनी सेना भारतीय सीमा का करीब 14 किलो मीटर अंदर आ गए थे.
स्थानीय लोगों की माने तो ऐसा पहली बार नहीं हुआ है . अक्सर चीनी सेना भारतीय सीमा के अंदर आ जाते हैं. इस बार भी वह आये , टेंट लगा कर कई घंटे बैठे रहे और फिर अपने सामान के साथ वापस चले गए. उन्हों ने समान उठाने के लिए भारतीय पोर्टरों ( मजदूर ) का भी सहयोग लिया था.
इस संबंध में जब हम ने दिबांग जिले के एसपी से जानकारी लेना चाहा तो सही जवाब नहीं मिला. हलांकि राज्य के पुलिस डीजीपी एसबी के सिंह ने इन तस्वीरों को पुरना बताया और कहा कि ताज़ा घटना की कोई खबर नहीं है लेकिन वह आधिकारिक तौर पर इस की जांच करेंगे .
लद्दाख में चीनी हेलिकॉप्टर
उधर भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) की रिपोर्ट से यह खुलासा हुआ है कि चीन के दो हेलिकॉप्टर भारतीय सीमा में देखे गए. रिपोर्ट के मुताबिक, ये दोनों हेलिकॉप्टर बीते 27 अगस्त को सुबह करीब 9 बजे लद्दाख के बुर्तसे और ट्रैक जंक्शन पोस्ट के आसपास देखे गए. ITBP रिपोर्ट के अनुसार दोनों चीनी हेलीकॉप्टर MI-17 की तरह दिख रहे थे। ये हेलिकॉप्टर करीब 5 मिनट तक भारतीय हवाई क्षेत्र में रहे.