BREAKINGGUWAHATINORTHEAST

असम- गुवाहाटी में धमाका, महिला समेत  4 लोग घायल

असम के गुवाहाटी में आज दोपहर को हुए एक धमाके में एक महिला समेत 4 लोग घायल हो गए.


गुवाहाटी

असम की राजधानी  गुवाहाटी के सुकलेश्वर घाट इलाके में शनिवार को हुए विस्फोट में कम से कम चार लोग घायल हो गये, जिस में एक महिला भी शामिल है, पुलिस ने इस धमाके की पुष्टि की है ।

धमाका  पान बाजार इलाके में एक निर्माण सामग्री के ढेर के निकट उस समय हुआ जब एक महिला सहित चार राहगीर वहां से गुजर रहे थे। सुबह करीब 11 बजकर 45 मिनट पर हुई घटना में ये चार लोग घायल हो गये।

धमाका के फ़ौरन बाद  घटनास्थल पर पहुंचे  मौजूद डीसीपी रंजन भुइयां ने बताया, ”हमें बम विस्फोट होने की आशंका नहीं है क्योंकि कोई छर्रा नहीं मिला है और पत्थर लगने के कारण लोग घायल हुये हैं।

WATCH VIDEO

उन्होंने बताया, ”विस्फोट की प्रकृति से हमें इस बात पर संदेह नहीं है कि यह तोड़फोड़ या आतंकवादी गतिविधि है। यह सड़क के किनारे नाली निर्माण के लिए रखे रेत के एक ढेर में हुआ। यह बिना फटा हुआ बम हो सकता है जो आज फट गया।

अधिकारी ने बताया कि चार घायलों को मामूली चोट आई है और उन्हें एमएमसी सिविल अस्पताल में चिकित्सा सुविधा मुहैया कराई गयी  है।

WATCH VIDEO OF DEKHO NORTHEAST

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button