छत्तीसगढ़- बाईक पर शव बांधकर पोस्टमार्टम करवाने पहुंचा अस्पताल
छत्तीसगढ़
मानवता को शर्मसार कर देनेवाली घटना एक बार फिर घटी है. इस बार छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में एक युवक को गाड़ी नहीं मिलने पर अपने पिता के शव को खुद बाइक पर बांधकर पोस्टमार्टम हाउस तक ले जाना पड़ा. क्योंकि उस के पिता ने आत्महत्त्या की थी और पंचनामा करवाने के लिए शव को अस्पताल लाना ज़रूरी था.
इसे भी पढ़ें- जगदलपुर- जब एक पिता को मृत बच्चे का शव झोले में ले कर जाना पड़ा
मिली जानकारी के अनुसार कांकेर के कोयलीबेड़ा में 80 वर्षीय महादेव मंडल का शव शनिवार को फांसी पर लटका मिला. जिसके बाद उसके परिजनों ने बांदे थाना को सूचना दी. लेकिन बांदे पुलिस ने मौके पर जाकर पंचनामा बनाने के बजाये शव को अस्पताल लाने का फरमान सुना दिया.
इसे भी पढ़ें- दिना मांझी अपने कन्धों पर पत्नी का शव उठाकर मीलों पैदल चला
पुलिस का फरमान सुनने के बाद गांव वाले बांदे उप स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचे परन्तु उन्हें वहां शव वाहन न मिल सका. जब कहीं से मदद नहीं मिली तो उसके बाद मृतक का बेटा शव को बाइक में लादकर 20 किलोमीटर दूर बांदे अस्पताल पहुंचा. जहां पर रविवार को मृतक का पोस्टमार्टम किया गया.
इसे भी पढ़ें- ओडिशा- बेटी के शव गोद में उठाए पैदल चलते रहे माता पिता
घटना बांदे थाना क्षेत्र के परलकोट विलेज 106 की है. इस घटना पर कांकेर के स्वास्थ्य विभाग के सीएमएचओ का कहना है कि फांसी लगाकर आत्महत्या करने वाले का शव पोस्टमार्टम के लिये लाना पुलिस की जिम्मेदरी है.
इसे भी पढ़ें- MP-टायर और प्लास्टिक के कचरे से गरीब ने जलाई पत्नी की चिता
वहीं पखांजूर के एसडीओपी का कहना है कि रात को रिपोर्ट दर्ज करवाई गई थी. नक्सल इलाका होने के कारण शव को सुबह लाया जाता परन्तु उससे पहले ही वे खुद बाइक में शव लेकर पहुंच गये.
इसे भी पढ़ें- एंबुलेंस नहीं मिली तो रामुलु एकेड ने पत्नी का शव घसीट कर ले गया 80KM दूर गाँव
इसे भी पढ़ें- रांची-थाली नहीं था तो महिला मरीज को फर्श पर ही परोसा खाना
इसे भी पढ़ें – स्ट्रेचर न मिलने पर मजबूर महिला बीमार पति को अस्पताल में घसीटकर ले गई