स्वाइन फ्लू एक बार फिर राजस्थान में बेकाबू हो रहा है. चितौड़गढ़ के मांडलगढ़ से बीजेपी विधायक कीर्ति कुमारी की स्वाइन फ्लू से मौत हो गई. लेकिन इस मौत ने स्वाइन फ्लू से निपटने में राजस्थान सरकार की बड़ी खामी को उजागर किया. स्वाइन फ्लू से पीड़ित होने पर कीर्ति कुमारी को शनिवार शाम को राज्य के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल जयपुर के सवाई मान सिंह अस्पताल में भर्ती कराया गया. रविवार को कीर्ति कुमारी की रिपोर्ट पॉजिटिव आई. फेफड़ों में संक्रमण बढ़ता जा रहा था. इसके उपचार के लिए एक्नो मशीन की जरूरत थी. लेकिन राजस्थान के इस सबसे बड़े अस्पताल के पास ये मशीन ही नहीं.