GUWAHATI

भारती एयरटेल करेगी असम के चार प्रमुख शहरों में 4 जी सेवाओं का विस्तार

गुवाहाटी

देशभर में दूरसंचार के क्षेत्र में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही भारती एयरटेल (एयरटेल) ने असम के चार प्रमुख शहरों में 4 जी सेवाओं के विस्तार की घोषणा की है| गुवाहाटी के अलावा इन शहरों में डिब्रूगढ़, जोरहाट और तिनसुकिया को शामिल किया गया है| अब स्थानीय ग्राहक एयरटेल 4 जी पर हाईस्पीड मोबाइल ब्रॉडबैंड सेवा का आनंद उठा सकेंगे|

इस बात की जानकारी देते हुए एयरटेल पूर्वोत्तर क्षेत्र तथा असम के सीईओ समीर अंजारिया ने कहा कि हमारी कंपनी पूर्वोत्तर क्षेत्र के ग्राहकों को न सिर्फ बेहतर सेवा उपलब्ध कराने बल्कि सुलभ दर पर उन्हें बिना रुकावट के एचडी वीडियो एट्रिमिंग, सुपरफास्ट अपलोडिंग तथा डाउनलोडिंग आदि उपलब्ध कराने पर ध्यान केन्द्रित किए हुए है|

उन्होंने कहा कि एयरटेल ने अपने ग्राहकों को 12 माह के लिए फ्री डेटा ऑफर प्रस्तुत की है| इसके अंतर्गत कोई भी ग्राहक नौ हजार रुपए की राशि जमा कर 4 जी सेवा का लाभ ले सकते है| इसके अलावा प्री-पेड ग्राहकों को 3 जीबी फ्री डेटा नियमित पैक लाभ के अलावा 349 रुपए के रिचार्ज पर उपलब्ध कराए जा रहे है| इसके अलावा भी एयरटेल ने नव वर्ष के अवसर में कई लाभप्रद योजनाओं की घोषणा की है|

WATCH VIDEO OF DEKHO NORTHEAST

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button