सदन से तीन दिनों के लिए निलंबित विधायक अमीनुल इस्लाम
गुवाहाटी
फेसबुक पर विधानसभा में अपने भाषण का सीधा प्रसारण करने वाले एआईयूडीएफ विधायक अमीनुल इस्लाम को तीन दिन के लिए सदन से निलंबित किया गया है| अब वे सोमवार से बुधवार तक विधानसभा की कार्रवाई में हिस्सा नहीं ले पाएंगे| सोमवार को प्रश्नकाल के संपन्न होते ही अगप विधायक फणिभूषण चौधरी ने विधानसभा अध्यक्ष का ध्यान आकृष्ट करते हुए विधायक अमीनुल द्वारा विगत शुक्रवार को किए फेसबुक लाइव का मुद्दा उठाया और कहा कि ऐसा कर विधायक ने सदन की परंपरा को भंग किया है| उन्होंने इस मुद्दे पर अध्यक्ष से फैसला सुनाने का आग्रह किया|
विधानसभा अध्यक्ष हितेंद्रनाथ गोस्वामी ने बताया कि कई विधायकों ने अमीनुल के खिलाफ शिकायत की थी| संसदीय कार्यमंत्री से इस पर लिखित शिकायत मिलने के बाद अध्यक्ष ने शिकायत की जांच की जिम्मेदारी विधानसभा की आचार समिति को सौंपी है| बाद में सोमवार सुबह आचार समिति ने अपनी रिपोर्ट अध्यक्ष को दी|
विस अध्यक्ष ने सदन को बताया कि सन 2016 के 26 जुलाई को संसद में ऐसा ही एक वाकया हुआ था तथा संबंधित सांसद के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की गई थी| आम आदमी पार्टी के सांसद भगवंत मान ने फेसबुक के जरिए खुद का लाइव प्रसारण किया था तथा इसके चलते उन्हें संसद के शीतकालीन अधिवेशन के शेष बचे दिनों से निलंबित कर दिया गया था| विधायक अमीनुल ने भी ऐसा कर विधानसभा की सुरक्षा को चुनौती दी है तथा यह एक गंभीर मुद्दा है| अतः विधायक अमीनुल इस्लाम को तीन दिनों यानी 6 से 8 फ़रवरी तक विधानसभा से निलंबित किया जाता है| इसके साथ ही अध्यक्ष गोस्वामी ने विधायक अमीनुल को सदन से बाहर चले जाने का निर्देश दिया|
अध्यक्ष का फैसला सुनने के बाद विधायक अमीनुल अपनी जगह से उठे और ‘थैंक यू’ कहते हुए सदन के बाहर चले गए| बाद में सदन के बाहर पत्रकारों के समक्ष उन्होंने अपनी गलती स्वीकारी और कहा कि वे अध्यक्ष के फैसले का स्वागत करते है|