Assam का पाभा जंगल हुआ अतिक्रमण से मुक्त: CM Hiamanta Biswa Sarma
assams-pabha-forest-free-from-encroachment-cm-hiamanta-biswa-sarma
गुवाहाटी- असम Assam के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा Hiamanta Biswa Sarma ने बताया है कि राज्य सरकार ने लखीमपुर जिले में स्थित पाभा आरक्षित जंगलों के लगभग 90 प्रतिशत हिस्से को अतिक्रमण से मुक्त करा लिया है।
प्रशासन ने जंगल की जमीन पर ‘‘अवैध रूप से बसे’’ करीब 500 परिवारों को हटाने का काम 10 जनवरी को शुरू किया था जो कई दिन तक चला।
Also Read- Sikkim की Woman को IT exemption से बाहर रखा जाना ‘‘भेदभावपूर्ण’’: न्यायालय
शर्मा ने ट्वीट किया, ‘‘हमारे प्राकृतिक संसाधनों को संरक्षित रखने का हमारा संकल्प पवित्र है। यह बताते हुए खुशी हो रही है कि पांच दिन के अभियान के बाद पाभा आरक्षित वन क्षेत्र की 4,163 हेक्टेयर (32,000 बीघा) जमीन को अतिक्रमण से मुक्त करा लिया गया है।’’
उन्होंने कहा कि आरक्षित वन क्षेत्र का कुल क्षेत्रफल करीब 4,625.85 हेक्टेयर है।
मुख्यमंत्री ने असम वन क्षेत्र के संरक्षण के लिए प्रशासन के प्रयासों की भी सराहना की।
लखीमपुर जिले में स्थित पाभा जंगलों की करीब 450 हेक्टेयर जमीन पर हुए अवैध कब्जे को हटाने के क्रम में सरकार ने वहां से करीब 500 परिवारों को हटाया है। इनमें से ज्यादातर परिवार बांग्ला भाषी मुसलमान हैं।