असम में आज सुबह आये भूकंप से कोकराझार में एक मन्दिर को नुक्सान पहुंचा है , जब की मकानों के दीवारों में दरार आ गयी है.
कोकराझार
आज सुबह असम में आए भूकंप के झटके में हालांकि कोई बड़ा नुक्सान होने की सुचना नहीं है लकिन दूर दराज़ इलाकों से छोटे छोटे नुक्सान की ख़बरें मिल रही हैं.
भूकंप की तीव्रता 5.6 थी और इसका केंद्र असम के सपतग्राम में था इसकी तीब्रता 5.5 आंका गया है.
कोकराझार जिले के फकिराग्राम थाना अंतर्गत शक्ति आश्रम परिसर में स्थित राधा-गोविन्द मंदिर छतिग्रस्त हुवा है जबकि जिले के कई मकानों और इमारतों के दीवारों में दरार आने की खबर है.
स्थानीय लोगों की माने तो आज सुबह कोकराझार जिले में दो बार भूकंप के झटके महसूस किए गए . भूकंप आते ही लोग अपने अपने घरों से बाहर आ गए. भूकंप के झटके से कई घंटे तक लोग भयभीत रहे.
बता दें कि आज देश के कई राज्यों में भूकंप के झटके महसूस किये गए. भूकंप के बाद देशभर में हलचल मच गई. लोग अपने रिश्तेदारों के हालचाल पूछने लगे. हालांकि कहीं से भी कोई बड़े नुकसान की खबरें नहीं हैं.
इससे पहले जम्मू एवं कश्मीर में बुधवार को भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए. रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 4.6 मापी गई.
बुधवार को ही हरियाणा के झज्जर में भूकंप के झटके महसूस किये गये. हरियाणा के झज्जर में सुबह 5.43 बजे भूकंप के झटके महसूस हुए, जिसकी तीव्रता 3.1 मापी गई.