गोलाघाट
असम के गोलघाट जिले में प्रदर्शन कर रहे मजदूरों पर एक चाय बगान के मालिक द्वारा गोली चलाने के बाद कम से कम आठ चाय मजदूर घायल हो गए हैं ।
पुलिस के अनुसार यह घटना जिले के बोगीधोला चाय बगान में उस समय घटी जब बोनस की मांग कर रहे चाय मजदूर बगान के मालिक के पास पहुंचे I सूत्रों के अनुसार मजदूरों का बोनस कई महीनो से लंबित है I
एक मजदूर ने NESamachar से बात करते हुए बताया ” मजदूरों का एक दल बोनस के मांग को ले कर मालिक के बंगले पर गया था, अचानक बगान के मालिक सुधीर रॉय और सुमित रॉय अपने पिस्तौल से मजदूरों पर गोली चला दिए , इस अचानक हमले से मजदूर बोखला गए, लेकिन इस गोली चलाने की घटना में कम से कम पांच मजदूर घायल हो गए भागते भागते कई और मजदूरों को चोट भी लगी है I
इस घटना के विरोध में चाय मजदूरों ने चाय बागान के मालिक के बंगले को घेर लिया और विरोध में बंगले को जाने वाले सड़कें जाम कर दिए I
स्थानीय पुलिस के अनुसार कम से कम पांच चाय मजदूरों को गोली लगी है जब की तीन मजदूरों को भागते समय चोट लगी है I
इस घटना के बाद पुलिस बगीचे के दोनो मालिकों को मजदूरों से तो बचा लिया है लेकिन उनके लाइसेंसधारी हथियार जब्त कर लिए हैं जिस से उन दोनों ने चाय मजदूरों पर गोलियां चलाई थी I
फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है और पुलिस इस मामले की जांच कर रही है ।”
बगीचे के मजदूरों ने अक्टूबर के महीने से 14 प्रतिशत बोनस की मांग कर रहे हैं । हालांकि, बगीचे के अधिकारियों ने केवल 8.33 प्रतिशत बोनस देने पर सहमति जताई और बाद में इसे जारी भी किया है। लेकिन मजदूर 14 प्रतिशत बोनस के लिए अपनी मांग पर अब भी अड़े हए हैं ।