गुवाहाटी
स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत असम सरकार ने गुवाहाटी में एक ऊंचा और विशाल राष्ट्रीय ध्वज स्थापित करने के लिए 2.58 करोड़ रुपये खर्च करेगी इस बात की जानकारी गुवाहाटी विकास मंत्री हिमंत बिस्वा शर्मा ने विधानसभा में दी.
गुवाहाटी में ऊंचा और विशाल तिरंगा लगाने के लिए टेंडर प्रक्रिया का काम करके काम आवंटित भी किया जा चुका है.
हिमंत ने बताया कि गुवाहाटी को स्मार्ट सिटी में तब्दील करने के लिए कुल 13 योजनाएं और बुनियादी ढांचा विकास परियोजनाएं चल रही हैं जिन में 12 परियोजनाओं को पूरा करने के लिए करीब 2,303.50 करोड़ रुपये खर्च होने. जबकि सिटी ऑपरेशन सेंटर के लिए अभी कोई राशि निर्धारित नहीं की गई है.
इस खबर के साथ साथ अप को यह भी बता दें कि गणतंत्र दिवस से पहले केंद्र सरकार ने लोगों से अपील की है कि वे प्लास्टिक से बने राष्ट्रीय ध्वज (तिरंगा) का इस्तेमाल नहीं करें. सरकार ने राज्यों एवं केंद्रशासित प्रदेशों को ध्वज संहिता का सख्ती से पालन सुनिश्चित करने का भी निर्देश दिया है.
मंत्रालय ने कहा कि उसका ध्यान इस ओर दिलाया गया है कि महत्वपूर्ण अवसरों पर कागज के तिरंगे की बजाय प्लास्टिक के तिरंगे का इस्तेमाल किया जा रहा है .
परामर्श के मुताबिक, चूंकि प्लास्टिक से बने झंडे कागज के समान जैविक रूप से अपघटनशील नहीं होते हैं, ये लंबे समय तक नष्ट नहीं होते हैं और ये वातावरण के लिए हानिकारक होते हैं . इसके अलावा, प्लास्टिक से बने राष्ट्रीय झंडों का सम्मानपूर्वक उचित निपटान सुनिश्चित करना एक समस्या है.
राज्यों एवं केंद्रशासित प्रदेशों को जारी किए गए परामर्श में गृह मंत्रालय ने कहा कि तिरंगा देश के लोगों की उम्मीदों एवं आकांक्षाओं का प्रतिनिधित्व करता है और इसलिए इसे सम्मान प्राप्त होना चाहिए.