असम के कोकराझार जिले में सुरक्षा बलों ने भारत-भूटान सीमा से पिस्तौल और ग्रेनेड समेत एनडीएफबी (एस) का एक कैडर को गिरफ्तार किया.
कोकराझार
कोकराझार में तैनात भारीतय सेना, कोकराझार पुलिस और सीआरपीएफ के 210 नंबर कोब्रा रेजिमेंट ने एक गुप्त सूचना के आधार पर कोकराझार जिले के भारत भूटान सीमावर्ती इलाके के सराइबिल थाना अंतर्गत रंगापारा गाव से एनडीएफबी ( एस) के एक कैडर को गिरफ्तार किया.
इसकी पहचान कोकराझार जिले के दो नंबर कुसुमबिल के निवाशी रतन मुसहरी के पुत्र एलवार्ड मुसहरी @ एम उखानछा @ एम अली के रूप में किया गया है.
गिरफ्तार किये गए एनडीएफबी ( एस) कैडर के पास से एक 9 एमएम पिस्तौल , एक मैगजीन , चार जीवित गोलीयाँ और एक चाइनीज़ हैण्ड ग्रेनेड बरामद हुआ है.