असम एनआरसी, बंगालियों को खदेड़ने की साज़िश- ममता बनर्जी
गुवाहाटी
By Sanjay Kumar
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है किअसम की बीजेपी सरकार पर असम में रह रहे बंगालियों का नाम एनआरसी से हटा कर उन्हें राज्य से खदेड़ने की साज़िश रच रही है.
ममता बनर्जी ने पश्चिम बंगाल के अहमदपुर में एक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि ‘‘लोग असम में काम करने गये हैं. एनआरसी के नाम पर उन्हें वहाँ से वह खदेड़े जा रहे हैं. मैं केंद्र की भाजपा सरकार को आग से नहीं खेलने की चेतावनी देती हूं. उसे बांटो और राज करो की नीति पर नहीं चलना चाहिए.’’
ममता ने आगे केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि, ‘‘यह करीब 1.80 करोड़ लोगों को राज्य से खदेड़ने की केंद्र सरकार की साजिश है.’’ उन्होंने कहा कि अन्य राज्यों के लोग रोजी रोटी के लिए जाते हैं जो उनका हक है तथा, ‘‘धीरे धीरे वे वहां बस जाते हैं जैसे कि अन्य राज्यों के लोग पश्चिम बंगाल में रह रहे हैं और ठहरे हुए हैं. लेकिन हम बंगाल में रह रहे असम के लोगों को हृदय से लगाकर रखेंगें.’’
ममता बनर्जी ने कहा, ‘‘हम लोगों के पक्ष में आवाज उठाते रहेंगे और यदि उन्हें कुछ हुआ तो हम चुप नहीं रहेंगे.’’ मुख्यमंत्री ने कहा कि यदि असम में समस्या खड़ी होती है तो उसका बंगाल पर असर होगा,
बता दें कि असम में अवैध प्रवास पर रोक लगाने के लिए मूल निवासियों की पहचान के वास्ते उच्चतम न्यायालय की निगरानी में 1951 के एनआरसी को अद्यतन बनाया जा रहा है. पहला मसौदा 31 दिसंबर की रात को प्रकाशित हुआ है.