NORTHEAST

असम:  पू.सी. रेलवे ने चार कर्मचारियों को किया पुरस्कृत

गुवाहाटी

अपने  ड्यूटी के प्रती कर्तव्यनिष्ठा दिखाने के लिए पूर्वोत्तर सीमा रेलवे के महाप्रबंधक संजीव राय ने पुरस्कृत किया. यह चार कर्मचारी हैं प्रदीप कुमार मोहाली, सीनियर सेक्‍शन इंजीनियर/पी-वे/आजमनगर, अरिंदम पाल, लोको   पायलट/गुड्स/अलीपुरद्वार जं.,  तरूण कुमार विश्‍वास, सीनियर सहायक लोको पायलट/गुड्स/अलीपुरद्वार जं. और निकुंज कुमार बोड़ो, ट्रैक मेंटेनर ग्रेड-IV/रंगिया .

प्रदीप कुमार मोहाली सीनियर सेक्‍शन इंजीनियर/पी-वे/आजमनगर, कटिहार मंडल 11 फरवरी, 2018 को जब आजमनगर – कुमेदपुर सेक्शन  के बीच जब ट्राली निरीक्षण कार्य कर रहे थे तब खुरियाल और कुमेदपुर स्‍टेशन की डाउन लाइन पर किलो मीटर 166/4-5 पर ब्रिज. नं. एमके-8. के पीयर्स में अनियमितता नजर आई।  ब्रिज के निरीक्षण के बाद पील और पील कैप के बीच उन्‍हें सुदृढ़ता देखी।  उन्‍होंने इसकी सूचना तत्‍काल संबंधित अधिकारियों को दी और ट्रेन परिचालन हेतु 20 किमी/घंटा की गति निर्धारित की।  इस प्रकार एक संभावित दुर्घटना टल गई।

अरिंदम पाल, लोको पायलट तथा श्री तरूण कुमार विश्‍वास, सीनियर सहायक लोको पायलट ने 26 फरवरी, 2018 को चालसा और नागराकाटा के बीच 15767 आप इंटरसिटी एक्‍सप्रेस में कार्य करते समय देखा कि हाथी का एक बच्‍चा अपनी मॉं के साथ किलो मीटर 67/4 पर पटरी पर खड़े हैं।  इस समय करीब 19.10 बजा था।  उन्‍होंने आपातकालीन ब्रेक लगाकर तुरंत ट्रेन को रोक दिया।  उसी दिन दोबारा उन्‍होंने देखा दो जंगली हाथी राजा भातखोवा और अलीपुरद्वार जं. के बीच किलो मीटर 163/4-5 पर रेल लाइन पार कर रहे हैं।  फिर से उन्‍होंने आपातकालीन ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोक दिया।  इस प्रकार उनकी तत्‍परता से एक संभावित दुर्घटना टल गई।

निकु्ंज बोड़ो, ट्रैक मेंटेनर गैंग नं.-62 पर अपनी की-मैन की ड्यूटी करते हुए 18 फरवरी, 2018 को चांगसारी और अग्‍याठुरी सेक्‍शन के बीच किलो मीटर 390/2-3 पर टूटी पटरी देखी।  उन्‍होंने तत्‍काल संबंधित अधिकारियों को सूचित कर वहॉं पहुँचने वाली 55818 डाउन पैसेंजर ट्रेन को नियंत्रित किया।  इस प्रकार एक संभावित दुर्घटना टाली जा सकी।

इन कर्मचारियों की सराहनीय सेवा द्वारा दुर्घटना से बचाने हेतु महाप्रबंधक पू.सी. रेल द्वारा उन सभी लोगों को प्रमाण-पत्र सहित 2,500/- रूपए नकद पुरस्‍कार प्रदान किया।

WATCH VIDEO OF DEKHO NORTHEAST

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button