लड़कियों से दोस्ती गाँठ कर उन से पैसे ऐंठने वाले एक युवक की असम के मोरीगाँव में लोगों ने सरेबाजार जम कर पिटाई की और फिर उसे पुलिस कम हवाले कर दिया. युवक के इस पिटाई की विडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है… एक रिपोर्ट
मोरीगांव
कानून को अपने हाथों में लेने की घटनाएँ अब बढ़ने लगी हैं. दो दिन पहले अरुणाचल प्रदेश के यिन्कियोंग में लोगों ने बलात्कार के संग्दिग्ध अपराधियों को वस्त्रहीन कर शर में न केवल घुमाया बल्की बीच सड़क पर उस की जम कर पिटाई की गयी थी.
अब एक ताज़ा घटना असम के मोरी गाँव में घटी है जहां स्थानीय लोगों ने एक युवक को जम कर पीटा और बाद में उसे पुलिस के हवाले कर दिया.
स्थानीय लोगों का आरोप है कि युवक अपना नाम और धर्म बदल कर लड़कियों के साथ पहले दोस्ती करता और फिर उन्हें अपने प्यार की जाल में फंसाता था. और फिर लड़की से किसी भी बहाने से एक मोटी रक़म उघार के तौर पर माँगता . रक़म मिलने के बाद युवक गायब हो जाता था.
इस तरह वोह दर्जनों लड़कियों को बेवक़ूफ़ बना चुका था . आखिर कार उस की पोल खुल गयी और स्थानीय लोगों ने उसे धर दबोचा.
Watch Video