तेजपुर
अपने विवादास्पद ब्यान के लिए प्रसिद्ध असम से भाजपा के सांसद आर.पी.शर्मा ने एक बार फिर विवादास्पद ब्यान दे कर सुर्खियाँ बटोर रहे हैं. भाजपा के सांसद आर.पी.शर्मा ने इस बार ब्यान दिया है कि “जो लोग बलात्कार जैसे जघन्य अपराध करते हैं, उन्हें सबके सामने गोली मार दी जानी चाहिए” .
सांसद शर्मा ने कहा कि, ‘बलात्कार जैसे जघन्य अपराध करने वालों को पब्लिक के सामने गोली मार दी जानी चाहिए, इस तरह की घटनाओं को रोकने का सिर्फ यही एक तरीका है. जो लोग महिलाओं को सम्मान नहीं कर सकते, उनके साथ इसी तरह का व्यवहार किया जाना चाहिए.’
बता दें की बीते 24 मार्च को असम के नगांव जिले के धनियाभेती लालगंज गांव में 5वीं कक्षा में पढ़ने वाली बच्ची के साथ गैंग रेप उसे आग के हवाले कर दिया गया था, जिसकी इलाज के बाद मौत हो गई थी.
इस घटना के बाद ही सांसद आर पी शर्मा का यह ब्यान आया है. इस ब्यान के बाद सांसद शर्मा एक बात फी अखबारों और टीवी में सुर्खियाँ बटोर रहे हैं. राजनेतिक हलकों में सांसद शर्मा के इस ब्यान को विवादित ब्यान के रूप में देखा जा रहा है.