GUWAHATINORTHEASTVIRAL

असम: बोगीबील पुल का उदघाटन- WATCH VIDEO, LIVE UPDATE

असम, और अरुणाचल समेत देश भर के लिए आज एक इतिहासिक दिन है , आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी देश के सबसे लंबे रेल-रोड पुल बोगीबील का उद्घाटन कर उसे राष्ट्र को समर्पित कर दिए.  WATCH VIDEO, LIVE UPDATE


बोगीबील  ( डिब्रूगढ़ )

By Anil Poddar 

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी देश के सबसे लंबे रेल-रोड पुल बोगीबील का आज उद्घाटन किया । ऊपरी असम में डिब्रूगढ़ शहर से 17 किलोमीटर दूर ब्रह्मपुत्र नदी पर बना 4.9 किलोमीटर लंबा पुल देश का पहला पूर्णरूप से जुड़ा पुल है।

Read this also- असम का बोगीबील पुल, सेना के लिए सब से बड़ा मददगार साबित होगा

इससे असम से अरुणाचल प्रदेश के बीच की यात्रा दूरी घट कर चार घंटे रह जाएगी। इसके अलावा दिल्ली से डिब्रूगढ़ रेल यात्रा समय तीन घंटे घट कर 34 घंटे रह जाएगा।

Read this also- पी एम मोदी द्वारा उदघाटन के लिए सज धज कर तैयार बोगिबील पुल, जानिये पुल की ख़ास बातें

इससे पहले यह दूरी 37 घंटे में तय होती थी। इस पुल के निर्माण में 5,900 करोड़ रुपए का खर्च आया है और इसकी मियाद 120 वर्ष है।

LIVE UPDATE

02:45 pm 

असम: बोगीबील पुल का उदघाटन- WATCH VIDEO, LIVE UPDATE

02:20   pm

  • प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने बोगीबील पुल का उदघाटन किया
  • पुल के उदघाटन के बाद मोदी का काफिला पुल से गुजरा
  • गाड़ी से उतर कर मोदी पुल पर पैदल चले
  • पी एम मोदी के साथ असम के मुख्य मंत्री संवानंद सोनोवाल
  • मोदी का जनता अभिवादन स्वीकार किया
  • ट्रेन में सफ़र कर रहे यात्रिओं को हाथ हिला कर मोदी ने बधाई दी
  • सेना के लिए चीन सीमा तक का सफ़र हुआ आसान
  • सेना का भारी भरकम टैंक भी इस पुल से गुज़र सकता है
  • इस पुल पर फाइटर प्लेन भी लैंड कर सकता है

01:25- pm   प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी  मोहन बाड़ी एयर पोर्ट पहुंचे

11:45  am

  • प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी आज तिनसुकिया से नाहार्लागुन तक चलने वाली पहली ट्रेन को हरी झंडी दिखाएँगे
  • यह ट्रेन बोगिबील से हो कर गुजरेगी
  • प्रधान मंत्री करीब 2 बजे बोगीबील पुल का उदघाटन करेंगे
  • पुल का उदघाटन करने के बाद प्रधान मंत्री पुल से गुज़रते हुए दुसरे छोर पर जाएंगे जहां सभा को संबोधित करेंगे

11:30  am

Watch Video 

 

WATCH VIDEO OF DEKHO NORTHEAST

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button