असम: राज्यपाल ने किया बोड़ोलैंड यूनवर्सिटी का दौरा, हाग्रामा मोहिलारी हुए नाराज़
असम के राज्यपाल बोड़ोलैंड यूनवर्सिटी के अधिकारियों के साथ बैठक में हाग्रामा मोहिलारी को नहीं किया शामिल.
कोकराझार
असम से राज्यपाल प्रोफेसर जगदीश मुखी ने आज बोड़ोलैंड यूनवर्सिटी के दौरे पर कोकराझार पहुंचे और यूनवर्सिटी के अधिकारीयों के साथ एक बैठक में विभिन्न विषयों को लेकर चर्चा की और जानकारी ली ।
राज्यपाल के आज के इस दौरे में BTC प्रमुख हाग्रामा मोहिलारी के साथ राज्यपाल और बोड़ोलैंड विश्वविद्यालय की अधिकारियो के साथ मतभेद भी साफ़ नज़र आया।
आज के इस इस बैठक मे हाग्रामा मोहिलारी को शामिल नही किया गया था और न ही उन्हें राज्यपाल के आने की जानकारी दी गयी थी । लेकिन जब राज्यपाल के आने और बैठक की सुचना मिली तो हाग्रामा मोहिलारी विश्विधालय पहुंचे, उन के साथ मंत्री परमिला रानी ब्रहमा, विधायक रविराम नार्ज़ारी ओर कमल सिंह नार्ज़ारी भी थे.
हग्रामा जब अपने साथियों के साथ विश्विधालय पहुंचे और जानना चाहा कि BTC प्रमुख के बिना बैठक कैसे हो रही है और इस बैठक की सुचना उन्हें क्यों नहीं दी गयी तो राज्यपाल ने कहा कि यह एकेडमी की सभा है और वह आधिकारिक तौर पर चांसलर के तौर पर आये हुए हैं और विश्विधालय के सभी अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे हैं.
इस बात से नाराज़ नाराज़ हाग्रामा मोहिलारी वहां से निकल गए और पत्रकारों से बात करते हुए उन्हों ने कहा कि आज असम के राज्यपाल प्रोफेसर जगदीश मुखी जी यहां आये है मुझे बहुत खुशी है । लेकिन यहां आने की जानकारी हमे नही दिया गया है जबकी आधिकारिक तौर पर राज्यपाल के आने की जानकारी मंत्री, विधायक और मुझे मिलनी चाहिए थी।
बोड़ोलैंड यूनवर्सिटी के स्थापना से इसके बारे में हम सब जानते है। मैंने राज्यपाल से साफ साफ कह दिया कि यह यूनवर्सिटी बोडोलैंड एकॉर्ड का एक एजेंडा है ।
राज्यपाल आये हैं अच्छा है, विश्विधालय के चांसलर की हैसियत से बैठक कर रहे हैं वह भी ठीक है, लेकिन इस बैठक में मुझे भी शामिल करना चाहिए था ।