असम सरकार करेगी एक्ट ईस्ट विभाग की स्थापना – सोनोवाल
गुवाहाटी
मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल ने घोषणा की है कि केंद्र की एक्ट ईस्ट पॉलिसी को आगे बढ़ाने के लिए असम सरकार एक्ट ईस्ट विभाग की स्थापना करेगी| सोनोवाल ने कहा, “पूर्वोत्तर को दक्षिण पूर्व एशिया से जोड़ने के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सपने को साकार करने के लिए मेरी सरकार यह कदम उठाने जा रही है|
उन्होंने कहा, “राज्य सरकार ने ‘Ease of Doing Business’ पॉलिसी शुरू की है और हम क्षेत्र में निवेश को इच्छुक देश-विदेश के निवेशकों का स्वागत करने के लिए तैयार हैं ताकि पूर्वोत्तर, दक्षिण पूर्व एशिया के लिए आर्थिक गेटवे बन सके|”
राज्य सरकार के सहयोग से फेसबुक द्वारा आयोजित ‘Boost your Business’ कार्यक्रम में शिरकत करते हुए सोनोवाल ने कहा, “असम सरकार दो ग्लोबल बिज़नस सेंटर भी स्थापित करने की योजना बना रही है ताकि निवेशक यहाँ से काम कर सके|”
सोनोवाल ने कहा कि दुनिया वैश्विक गाँव में बदल चुकी है और युवाओं को आगे आकर पूर्वोत्तर क्षेत्र में मौजूद संभावनाओं को सामने लाने का प्रयास करना चाहिए| बेहतरीन असम के लिए काम करना ही सरकार की प्राथमिकता है और ‘Skill India’, ‘Make in India’ तथा ‘Start up India’ कार्यक्रमों के जरिए युवाओं और उद्यमियों को सशक्त बनाने का प्रयास किया जा रहा है|