असम के सीएम ने की गृह मंत्री से मुलाकात, भारत-बांग्लादेश सीमा मुद्दे पर हुई चर्चा
नई दिल्ली
असम के मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल ने आज केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह के साथ भारत-बांग्लादेश सीमा और अन्य मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की| बैठक के बाद सोनोवाल ने मीडिया को भी संबोधित किया|
मुख्यमंत्री सोनोवाल ने कहा, “हमने भारत-बांग्लादेश सीमा को सील करने के मुद्दे पर चर्चा की और गृह मंत्री ने इस दिशा में असम को आवश्यक हर संभव सहायता करने का आश्वासन दिया है|”
सीमा पर बेड़ा लगाने के संदर्भ में मुख्यमंत्री ने कहा, “काम शुरू हो चुका है| मैंने खुद इलाके का निरीक्षण किया है| यह हमारे लिए सबसे बड़ा मुद्दा है|”
इससे पहले केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह भी कह चुके है कि भारत-बांग्लादेश सीमा को सील करना भाजपा के लिए सबसे महत्वपूर्ण मुद्दा है और 2018 तक सीमा को पूरी तरह सील कर दिया जाएगा|
दोनों पड़ोसी देश आपस में 4,096 किलोमीटर सीमा साझा करते हैं, जिसमें से 262 किलोमीटर असम में आता है|
मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल और गृह मंत्री राजनाथ सिंह के बीच 20 मिनट तक चली बैठक में सोनोवाल ने असम के मौजूदा सुरक्षा हालात और उग्रवाद से निपटने के लिए उठाए जा रहे कदमों से भी सिंह को अवगत कराया|
सोनोवाल के मीडिया सलाहकार हृषिकेश गोस्वामी भी बैठक में उपस्थित थे|