बाढ़ में क्षतिग्रस्त बांधों की मरम्मत के लिए 100 करोड़ शीघ्र – मुख्यमंत्री
लखीमपुर
हालिया बाढ़ में क्षतिग्रस्त हुए विश्वनाथ, धेमाजी, लखीमपुर और माजुली जिले के बांधों की मरम्मत के लिए मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल ने 100 करोड़ रुपए जारी करने की घोषणा की है| मुख्यमंत्री ने साथ ही मरम्मत कार्यों की गुणवत्ता बनाए रखने तथा शीघ्र कार्य संपन्न कराने के जलसंसाधन विभाग को निर्देश दिए है|
मंगलवार को मुख्यमंत्री ने लखीमपुर जिले के क्षतिग्रस्त बगलीजान तटबंध का जायजा लिया, साथ ही बाढ़ पीड़ितों के पुनर्वास के मुद्दे की भी समीक्षा की| बाढ़ प्रभावित इलाकों के दौरे के बाद सोनोवाल ने लीलाबाड़ी हवाई अड्डे पर धेमाजी और लखीमपुर जिले की बाढ़ की क्षति और इसके बाद ली जाने वाली पहलों के विषय पर एक समीक्षात्मक बैठक की|
बैठक में मुख्यमंत्री ने ग्राम प्रधानों और कृषि विस्तारण अधिकारियों को लेकर प्रत्येक बाढ़ प्रभावित गांवों को हुए नुकसान की भरपाई करने का परामर्श दिया और पीड़ित लोगों को हर हालत में राशन उपलब्ध कराने पर बल दिया| उन्होंने दोनों जिलों के उपायुक्तों को सटीक रिपोर्ट बनाकर सरकार के पास सौंपने का भी निर्देश दिया|
इस दौरान बिजली का करंट लगने से हो रही मौतों पर भी चिंता जताते हुए उन्होंने एपीडीसीएल को सुरक्षात्मक पहल करने का निर्देश दिया| बाढ़ प्रभावित इलाकों के किसानों के लिए जरुरी योजना एवं परियोजनाओं की पहल करने के लिए कृषि विभाग को निर्देश दिया|
लखीमपुर दौरे के दौरान मुख्यमंत्री ने जिले के डेका फकीर मजार पहुंचकर सांसद इलाका विकास पूंजी से निर्मित भवन का भी उद्घाटन किया|