असम के मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल ने किया प्रेस लाउंज का उद्घाटन
नई दिल्ली
असम के मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल ने रविवार को नई दिल्ली के बाबा खरक सिंह मार्ग स्थित असम इनफार्मेशन सेंटर में नवनिर्मित प्रेस लाउंज का उद्घाटन किया| नई दिल्ली में रहने वाले असम के मीडिया कर्मियों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल ने उनसे असम और असम की जनता के हक में पूरी मेहनत और लगन से काम करते जाने का आह्वान किया|
उन्होंने कहा, “ मुझे खुशी हो रही है कि इस प्रेस लाउंज की स्थापना से लंबे समय से महसूस की जा रही दिल्ली में असमिया मूल के मीडियाकर्मियों की कमी पूरी होगी|” उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार ने मीडिया कर्मियों के सहयोग से यह प्रेस लाउंज स्थापित किया है| सोनोवाल ने मीडियाकर्मियों से आह्वान किया कि वे बराक और ब्रह्मपुत्र घाटी तथा पहाड़ों और मैदानी इलाकों में रहने वाले असमिया लोगों की उम्मीदों को पूरा करे| उन्होंने उम्मीद जताई कि आने वाले दिनों में असम के हर श्रेणी के लोगों के हित में दिल्ली में रहने वाले मीडियाकर्मी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे|
नार्थ ईस्ट मीडिया फोरम के अध्यक्ष उत्पल बरपुजारी ने दिल्ली में बसे असमिया मीडियाकर्मियों की सुविधा के लिए प्रेस लाउंज की स्थापना के लिए त्वरित कदम उठाने पर मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया|
इससे पहले असम इनफार्मेशन सेंटर के प्रभारी उपनिदेशक सबीर निशांत, नार्थ ईस्ट फोरम के महासचिव आशीष गुप्ता समेत अन्य सदस्यों ने मुख्यमंत्री का अभिवादन किया| इस मौके पर रेसिडेंट कमिश्नर रवितिका कलिता और डिप्टी रेसिडेंट कमिश्नर जयदीप शुक्ला भी उपस्थित थे|