
सिलचर
असम के इकलौते मुस्लिम भाजपा ( BJP )विधायक अमिनुल हक लस्कर को दो जिंदा कारतूस के साथ एक धमकी भरा खत मिला है जिस में जिस में उन्हें 15 दिन के अन्दर पार्टी छोड़ने की धमकी दी गयी है. खत मिलने के बाद विधायाक्ल की ओर से पुलिस में बेनामी मामला दर्ज करावाया गया है.
पुलिस के अनुसार सोनई विधानसभा के विधायक अमिनुल हक लस्कर को यह खत एक अनजान समूह ‘सेव सिक्योर एंड डेवलपमेंट प्रोटेक्शन फोर्स ऑफ मुस्लिम, बराक वैली जोन’ ने भेजा है। हमने रविवार को मिली शिकायत के बाद अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर लिया गया है.
सिलचर पुलिस थाना प्रभारी इंद्रजीत चक्रवर्ती ने बताया कि खत के साथ प्वाइंट 32 पिस्टल के दो जिंदा कारतूस मिलने की भी शिकायत की गई है.
विधायक ने अपनी शिकायत में लिखा है, ‘मुझे डाक से यह चिट्ठी मिली. इसमें लिखा है कि भाजपा और आरएसएस सांप्रदायिक संगठन हैं ओर वे मुस्लिमों के खिलाफ काम करते हैं. लिहाजा मुस्लिम होने के नाते आपको उस पार्टी में नहीं होना चाहिए. मुझे 15 दिन के अंदर पार्टी छोड़ने के लिए कहा गया है.’