GUWAHATI

असम में निवेश को इच्छुक बड़े कारोबारी घराने-मुख्यमंत्री 

गुवाहाटी

पतंजलि ट्रस्ट के राज्य में विशाल निवेश के बाद देश-विदेश के अनेक कारोबारी घरानों ने बड़े पैमाने पर असम में निवेश की रूचि जताई है| मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल ने यह बात देश-विदेश के रक्षा कॉलेजों के प्रतिनिधियों से मुलाकात के दौरान कही| उन्होंने कहा कि राज्य सरकार खुले मन से यहाँ आने के लिए आमंत्रित कर रही है| लेकिन पर्यावरण संतुलन बिगाड़ने वाले किन्ही उद्यमों को बढ़ावा नहीं दिया जाएगा|

मुख्यमंत्री से मिले प्रतिनिधिमंडल में राष्ट्रीय डिफेंस कॉलेज के अधिकारी भी मौजूद थे| उन्होंने कहा कि राज्य सरकार यहाँ निवेश-सहायक माहौल बनाने का हर संभव प्रयास कर रही है| ईज ऑफ डूइंग बिजनेस जैसी पहल राज्य में शुरू की गई है ताकि विभिन्न कारोबारी घराने एकल खिड़की सुविधा का लाभ उठाते हुए राज्य में अपने संस्थान स्थापित कर सकें|

उन्होंने कहा कि इससे राज्य में बेरोजगार युवाओं के लिए व्यापक पैमाने पर रोजगार के अवसर सृजित होंगे| सरकार की सबसे प्रमुख प्राथमिकता राज्य में अधिक से अधिक रोजगार सृजित करना है ताकि बेरोजगारी की समस्या से निजात हासिल की जा सके| साथ ही उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि पर्यावरण की कीमत पर राज्य में औद्योगिकीकरण को बढ़ावा नहीं दिया जाएगा| राज्य सरकार वैकल्पिक ऊर्जा और नवीकृत ऊर्जा की तरफ विशेष ध्यान दे रही है| विद्युत् उत्पादन बढ़ाने के लिए सौर ऊर्जा हासिल करने के साथ गैस उत्पादन बढ़ाने के लिए कार्य योजना तैयार की गई है|

मुख्यमंत्री ने प्रतिनिधिमंडल को बताया कि राज्य में नवंबर 2017 के दौरान एक ग्लोबल बिजनेस समिट का आयोजन होगा| सरकार को भरोसा है कि उससे देश के अन्य विक्सित राज्यों की तरह यहाँ भी बहुत बड़े पैमाने पर निवेश की सुविधा हासिल होगी|

इस बीच सरकार ने कृषि क्षेत्र में भी युवाओं को आकर्षित करने पर विशेष ध्यान दिया है| सोनोवाल के मुताबिक असम मूल रूप से कृषि प्रधान राज्य है| सरकार ने किसानों को दोहरी फसल के लिए प्रेरित करने के आवश्यक कदम उठाए हैं| युवाओं को खेती-किसानी को रोजगार के एक महत्वपूर्ण माध्यम के रूप में अपनाना चाहिए|

प्रतिनिधिमंडल में श्रीलंका, मिस्र, जर्मनी और केन्या के प्रतिनिधि भी शामिल थे| यह प्रतिनिधिमंडल राज्य की सामाजिक-आर्थिक परिस्थिति के अध्ययन के लिए अपने नियमित कार्यक्रम के तहत आया था|

WATCH VIDEO OF DEKHO NORTHEAST

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button