
असम के कोकराझाड़ जिले में सेना और पुलिस ने एक एनडीएफबी (एस) के कैडर को जंगल से किया गिरफ्तार.
कोकराझाड़
सुरक्षा कर्मियों ने असम के कोकराझाड़ के पास झारबारी रिज़र्व फारेस्ट से एक एनडीएफबी (एस) के कैडर को हथियार समेत गिरफ्तार किया है. उस के पास से ग्रेनेड भी बरामद हुए हैं.
घटना आज तडके सुबह की है. सेना को खबर मिली थी के जंगल में एनडीएफबी (एस) के कैडर छुपे हुए हैं. खबर मिलते ही कोकराझाड़ में तैनात सेना की रेड हॉर्न डिवीज़न की 12 सिख लाई रेजिमेंट और कोकराझाड़ पुलिस ने रात के अंधेरे में जंगल में घात लगा कर बैठ गए और शिकार का इंतज़ार करने लगे .
सुबह के 4 बजे के करीब सुरक्षा कर्मियों की नज़र एनडीएफबी (एस) कैडर पर पड़ी. सेना और पुलिस को जंगल में देखते ही एनडीएफबी (एस) कैडर भागना शुरू कर दिया. लेकिन सेना ने उस का पीछा किया और कड़े प्रयास के बाद उसे धर दबोचा .
छानबीन के दौरान पकडे गये कैडर से एक 7.62×26 एमएम पिस्तौल , एक मैगज़ीन ओर दो 7.62×26 एमएम के जिंदा कारतूस, दो चीनी हैण्ड ग्रेनेड,एक मोबाइल सेट सिम के बिना,और एक स्कूल बैग मिले हैं.
पकड़ा गया कैडर की पहचान 42 बैच का म्यंमार प्रशिक्षित फैंटम ब्रम्हो @ बी फिटी, के रूप में हुयी है. यह कोकराझाड़ जिले के अथियाबारी तिनियाली, गाँव का निवासी है.
पूछताछ के दौरान उस ने खुलासा किया कि वह एनडीएफबी (एस) के अध्यक्ष सोरिग्र के आदेश पर आतंकवादी घटना को अंजाम देने के लिए हाल ही में कोकराझाड़ आया था.