GUWAHATINORTHEASTVIRAL

असम: गोवालपाड़ा के बाद नलबाड़ी में भी मिला isis का झंडा

 

गुवाहाटी

असम में फिर ‘ ISIS ‘ का झंडा मिलने से हड़कंप मच गया है.  गोवालपाड़ा के बाद इस बार असम के नलबाड़ी जिले से isis का झंडा बरामद किया गया है.

पुलिस को काले रंग का यह झंडा  नलबाड़ी जिले के एक गाँव में , एक पेड़ में टांगा मिला. यह झंडा कम और एक बैनर अधिक लगता है, जिसे पेड़ के मोटे  तने में चिकाया गया था. झंडा में लिखा है ” join in isis”.

जैसे ही स्थानीय लोगों की नज़र इस बैनर पर  पड़ी उन्हों ने फ़ौरन पुलिस को सुचना दी. पुलिस ने बैनर को अपने कब्ज़े में ले लिया है और इस की तहकीकात की जा रही है कि बैनर आया खान से और इसे लगाया किस ने.असम: नार्थईस्ट में आईएस.....?

आप को बता दें कि दो दिन पहले असम के गोवालपाड़ा  में एक थाने के पास ऐसा ही  झंडा  मिला था. यहाँ भी झंडे को एक पेड़ से लटकाया गया था. फर्क इतना था कि गोवालपाड़ा से मिलने  आले झंडे में लिखा था ‘ IS NE ‘

हालांकि, गोलपाड़ा के पुलिस अधीक्षक अमिताभ सिन्हा ने कहा है कि, ‘झंडे आइएस के साथ मेल नहीं खाते.  हमने काले झंडों को जब्त किया है.  यह शब्द हाथ से पेंट किए गए हैं.  इस पर कुछ उर्दू या अरबी  के शब्द भी अंकित हैं.’ उन्होंने कहा, ‘यह अराजक तत्वों की गतिविधि है और हमने अपराधियों को पकड़ने के लिए जांच शुरू कर दी है.’

लेकिन दो दिन बाद अब नलबाड़ी से मिले झंडे  ने पुलिस विभाग को चौकन्ना कर दिया है.

WATCH VIDEO OF DEKHO NORTHEAST

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button