GUWAHATI

असम: 644 उग्रवादियों ने 177 हथियारों के साथ किया आत्मसमर्पण

पुलिस महानिदेशक भास्कर ज्योति महंता ने पत्रकारों से कहा, ‘राज्य के लिए और असम पुलिस के लिए यह एक महत्वपूर्ण दिन है।

गुवाहाटी

उग्रवाद की मार झेल रहे असम Assam में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। असम Assam में 8 प्रतिबंधित संगठनों के 644 उग्रवादियों Militants ने 177 हथियारों Arms के साथ गुरुवार को आत्मसमर्पण surrender किया। पुलिस ने बताया कि उल्फा (आई), ULFA एनडीएफबी NDFB, आरएनएलएफ  RNLF, केएलओ KLO, सीपीआई (माओवादी), एनएसएलए, एडीएफ और एनएलएफबी के सदस्यों ने एक कार्यक्रम में असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल की मौजूदगी में आत्मसमर्पण किया।

पुलिस महानिदेशक भास्कर ज्योति महंता ने पत्रकारों से कहा, ‘राज्य के लिए और असम पुलिस के लिए यह एक महत्वपूर्ण दिन है। आठ उग्रवादी समूहों के कुल 644 कार्यकर्ताओं और नेताओं ने आत्मसमर्पण किया है।’ इतने बडे़ पैमाने पर उग्रवादियों का आत्‍मसमर्पण करना राज्‍य पुलिस के लिए बड़ी सफलता माना जा रहा है।

महंता ने कहा कि उग्रवादियों ने जिन हथियारों को सौंपा है उनमें एके- 47, एके-56 जैसे कई अत्‍याधुनिक हथियार हैं। उन्‍होंने कहा क‍ि यह असम के लिए यह ऐतिहासिक दिन है। उन्‍होंने कहा कि इन उग्रवादियों को असम पुलिस में जगह दी जाएगी। बता दें कि इन उग्रवादियों ने ऐसे समय पर आत्‍मसमर्पण किया है जब अगले साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। राज्‍य बहुत लंबे समय से उग्रवाद की मार झेल रहा है। इन उग्रवादियों के आत्‍मसमर्पण से शांति की उम्‍मीद जगी है।

WATCH VIDEO OF DEKHO NORTHEAST

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button