असम: दिमागी बुखार से 49 की मौत, 190 लोग पीड़ित
कोकराझार को छोड़कर राज्य के सभी जिले बीमारी की चपेट में हैं और स्थिति से निपटने के लिये जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं— हिमंत विश्व शर्मा
गुवाहाटी
असम में पांच जुलाई तक दिमागी बुखार से मौत के कुल 49 मामले सामने आए हैं जबकि 190 लोग इससे पीड़ित हैं। असम के स्वास्थ्य मंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने शनिवार को यह जानकारी दी।
शर्मा ने कहा कि कोकराझार को छोड़कर राज्य के सभी जिले बीमारी की चपेट में हैं और स्थिति से निपटने के लिये जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग के निगरानी नेटवर्क के सुझाव के आधार पर रक्त के नमूने एकत्र करने का निर्देश दिया गया है।
शर्मा ने बताया, “राज्य सरकार ने संदिग्ध लोगों को जिला अस्पताल ले जाने के लिये नि: शुल्क परिवहन की व्यवस्था की है। इसके अलावा जापानी इंसेफ्लाइटिस (जेई) और एक्यूट इंसेफ्लाइटिस सिंड्रोम (एईएस) के लिये गहन चिकित्सा इकाइयों तथा वार्डों में बैड आरक्षित किये गए हैं।”
उन्होंने कहा, “सरकार मरीजों की जांच और इलाज का खर्च उठाएगी।” इसके अलावा भी राज्य सरकार ने रोग से निपटने के लिये कई कदम उठाए हैं।