गुवाहाटी
असम के दिम हसाओ जिले में जहां 48 घंटे का बंद जारी है वहीं जिले के माएबंग इलाके में प्रशासन द्वारा लगाया गया कर्फ्यू जारी है.
बुधवार को हुई पुलिस गोलीबारी के विरोध में कई संगठनों ने 48 घंटे का दिमा हसाओ जिला बंद का आह्वान किया था. पुलिस को उस समय गोली चलाना पड़ा था जब आरएसएस के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे प्रदर्शन कारियों ने माएबंग स्टेशन में रेल की पटरियां उखाड़ना शुरू कर दिए थे.
पुलिस की गोलीबारी में घायल हुए दो लोगों की मौत हो जाने के कारण इलाके में तनाव की स्थित हो गई. तनावपूर्ण स्थित को देखते हुए माइबोंग में कर्फ्यू लगाना पड़ा. उधर प प्रदर्शन कारियों ने 48 गनती का बंद बुलाया है.
दरअसल में असम के इस जिले में आरएसएस के एक नेता के बयान से बवाल मचा हुआ है. इसी को लेकर दिमा हसाओ जिले में लोग उग्र प्रदर्शन कर रहे हैं.
आरएसएस नेता ने कहा था के नगा समझौते के तहत असम की ज़मीन शामका कुछ हिस्सा ग्रेटर नगालैंड में जाएगा. उस ब्यान के बाद ही जिले में आरएसएस के खिलाफ प्रदर्शन किया जा रहा है.
प्रस्थिति को संभालने के लिए खुद मुख्य मंत्री सर्बानंद सोनोवाल को यह ब्यान देना पडा कि असम की एक इंच भी ज़मीन किसी को नहीं दिया जाएगा.