निचले असम से एनडीएफबी (एस) और केएलओ उग्रवादी गिरफ्तार
कोकराझाड़
एक संयुक्त तलाशी अभियान के दौरान सेना और पुलिस ने कोकराझाड़ से दो एनडीएफबी (एस) उग्रवादियों को गिरफ्तार किया है| निचले असम के बीटीएडी इलाके में इन दिनों उग्रवादियों की सक्रियता फिर बढ़ने लगी है| इसी के मद्देनजर सेना के गजराज कोर्प्स के अधीन रेड हॉर्न डिवीज़न के जवानों और पुलिस कर्मियों ने मिलकर यह अभियान चलाया था|
पकड़े गए उग्रवादियों की शिनाख्त जतीन राभा और मिनती राभा के रूप में की गई है| ये दोनों प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन एनडीएफबी (एस) से जुड़े हुए है| दोनों के पास से एक राइफल और कुछ गोला-बारूद भी बरामद किये गए हैं|
इससे पूर्व भी सेना तथा पुलिस ने कोकराझाड़ जिले में ही गत 4 मई को गश्ती के दौरान तीन केएलओ उग्रवादियों को एक राइफल, दो पिस्तौल तथा गोला-बारूद के साथ रंगे हाथों गिरफ्तार किया था| पकड़े गए उग्रवादियों की पहचान अमित राय, निताय राय और हितेश राय के रूप में की गई है|
सेना तथा पुलिस सूत्रों के मुताबिक उग्रवादियों की धर-पकड़ तथा उनसे गोला-बारूद आदि मिलने से निकट भविष्य में किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता|