एपीएससी घोटाले में 25 एसीएस-एपीएस अधिकारियों को समन
डिब्रूगढ़
एपीएससी घोटाले की जांच कर रही डिब्रूगढ़ पुलिस ने पूर्व मंत्री के पुत्र सहित 25 एसीएस तथा एपीएस अधिकारियों को समन भेजा है| इस मामले में पुलिस एपीएससी के पूर्व चेयरमैन राकेश पाल सहित कई लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है|
एपीएससी घोटाले में कई एसीएस तथा एपीएस अधिकारियों पर मोटी रकम देकर नौकरी लेने की बातें सामने आई हैं| ऐसे ही आरोप में पिछले दिनों पुलिस ने तीन एसीएस अधिकारियों भास्कर ज्योति देव शर्मा, भास्कर दत्त तथा अमित शर्मा को गिरफ्तार किया था|
डिब्रूगढ़ पुलिस ने जिन अधिकारियों को पूछताछ के लिए बुलाया है, उनमें पल्लवी शर्मा चौधरी, हिमांग्शु चौधरी, दीपक खनिकर, कमल देवनाथ, कुनाल दास, निशामणि डेका, बदरुल इस्लाम चौधरी, देवजीत बोरा, अनिरुद्ध राय, वरुण पुरकायस्थ, अमरजीत दास, सुदीप्त गोस्वामी भट्टाचार्य, रूमी सैकिया, गीताली दलै, डी बरग्यारी, जतिंद्र प्रसाद बरुवा, जयंत कुमार नाथ, राकेश गुप्ता, साबिर इमरान, दिलीप कुमार कलिता, हर्ष ज्योति बोरा, सुनयना आईदेव, राजू साहा और ज्योतिमय अधिकारी के नाम शामिल हैं| पुलिस ने पूर्व मंत्री नीलमणि सेन डेका के पुत्र को भी पूछताछ के लिए बुलाया है|