एपीएससी नियुक्ति घोटाला मामला, गौतम राय से लंबी पूछताछ
गुवाहाटी
एपीएससी नियुक्ति घोटाला मामले में पुलिस ने सोमवार को समाज कल्याण मंत्री गौतम राय से लगभग दो घंटे तक पूछताछ की| बताया जा रहा है कि पूछताछ में जांच अधिकारी को कुछ ख़ास जानकारियां मिली है| उनके आधार पर जल्द ही पुलिस अपना आरोप पत्र अदालत में दायर करेगी|
इसके पहले उनसे पिछले माह 2200 करोड़ के समाज कल्याण विभाग घोटाले में भी पूछताछ हो चुकी है| पूर्व मंत्री ने दोनों मामलों में किसी तरह के घोटाले में जुड़े होने से इनकार करते हुए पुलिस से सहयोग की बात कही है|
काहिलीपाड़ा स्थित असम पुलिस विशेष शाखा कार्यालय में यह पूछताछ की गई| टीम का नेतृत्व डिब्रूगढ़ के एएसपी एसएस पानेसर ने किया| माना जा रहा है कि पूर्व मंत्री ने खुद पर आरोपित भागेदारी को लेकर अपना बयान दिया है| आरोप लगाया गया है कि उन्होंने कांग्रेस के कुछ ख़ास नेताओं को उनके लोगों को नौकरी दिलवाने का भरोसा देकर बिचौलिये का काम किया था|
बताया जाता है कि बराक घाटी के नामचीन नेता राय ने राकेश पाल को एपीएससी अध्यक्ष के पद पर आसीन करवाने में मदद की थी| इसी वजह से उनके आपस में घने संबंध थे|
इस बीच असम पुलिस के एक शीर्ष अधिकारी ने बताया कि उपरोक्त घोटाले से जुड़ा प्राथमिक आरोप पत्र अदालत में जल्द ही दाखिल कर दिया जाएगा| इस बारे में पुलिस के पास पर्याप्त पुख्ता सबूत होने की बात कही गई है|