गुवाहाटी
एडवांटेज असम शीर्षक वैश्विक निवेशक सम्मेलन को ले कर तैयारी पूरी हो चुकी है. गुवाहाटी शहर को किसी नई नवेली दुल्हन की तरह सजाया गया है. इस सम्मेलन का उदघाटन पीएम मोदी करेंगे. असम सरकार को एडवांटेज असम शीर्षक वैश्विक निवेशक सम्मेलन को लेकर काफी उम्मीदें हैं .
3 और 4 फरवरी को होने वाले इस सम्मेलन में सरकार ने 12 क्षेत्रों पर वैश्विक पूंजी निवेश पर अधिक बल दिया है. सम्मेलन में भाग लेने के लिए 20 आसियान देशों के लगभग 4000 प्रतिनिधियों ने नाम पंजीकरण कराया है.
सरकार ने इस सम्मेलन में कृषि एवं जैविक खेती और बांस सहित खाद्य प्रसंस्करण, हथकरघा, वस्त्र एवं हैंडीक्राफ्ट, लॉजिस्टिक, नदी यातायात एवं पोर्ट डाउनशिप, आईटी एवं फार्मास्युटिकल एंड मैडिकल उपकरण, प्लास्टिक एवं पेट्रोकेमिकल, ऊर्जा, पर्यटन, आतिथ्य , सिविल एविएशन है पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस और स्टार्ट- अप एवं इनोवेशन पर निवेश की संभावनाओं पर अधिक बल दिया है.
इस सम्मेलन में कई केंद्रीय मंत्री जैसे नीतिन गडकरी, सुरेश प्रभु, रविशंकर प्रसाद, स्मृति ईरानी, धर्मेंद्र प्रधान, जितेंद्र सिंह और किरण रिजिजु के अलावा निवेशकों में टाटा समूह के रतन टाटा, रिलायंस समूह के मुकेश अंबानी, सांग फर्मासुटिकल्स के दिलीप सांगवी, डाबर के आनंद बर्मन, एसेल ग्रुप एंड जेईई के अध्यक्ष डॉ. सुभाष चंद्र, एयर एशिया इंडिया के अमर एब्रल, एडेल वोसिस के निदेशक रासेस शाह, इमामी समूह के प्रबंध निदेशक सुशील गोयनका है आईटीसी लिमिटेड के संजीव पूरी, अंबुजा नेवोटिया सीमेंट के हर्षवर्धन नेवोटिया, मेदांता-दि मेडिसिटी के अध्यक्ष डॉ. नरेश त्रेहान, मुक्ता आर्ट्स लिमिटेड के कार्यकारी अध्यक्ष तथा फिल्म निर्माता सुभाष घई, वेलस्थान ग्रुप के बालाकृष्ण गोयनका आदि भाग लेगे । इस सम्मलेन में 25 स्टाल लगाए जाएंगे.
इसके अलावा बांग्लादेश, भूटान, कंबोडिया, लाओस, म्यांमार, चेक गणराज्य, जर्मन, जापान, नेपाल, वियतनाम, अमरीका, अरब आदि विदेशी राष्ट्रों के राष्ट्रदूत भी इसमें भाग लेंगे । श्री पटवारी ने उम्मीद जताई कि इस सम्मेलन से असम को काफी फायदा मिलेगा।