प्रशासन का गुवाहाटी क्लीन अभियान
गुवाहाटी
महानगर की सड़कों और फूटपाथों को अतिक्रमण मुक्त कराने के उद्देश्य से गुवाहाटी नगर निगम ने ‘गुवाहाटी क्लीन’ नामक अभियान हाथ में लिया है| गुवाहाटी क्लीन अभियान के तहत निगम अधिकारियों ने पूर्वोत्तर के सबसे बड़े वाणिज्यिक केंद्र फैंसी बाजार इलाके में बड़ा अभियान चलाया| निगम की ओर से शुरू किया गया गुवाहाटी क्लीन अभियान एक सप्ताह तक महानगर के विभिन्न इलाकों में चलेगा|
निगम की ओर से गत सोमवार से शुरू गुवाहाटी क्लीन अभियान की गाज बुधवार को फैंसी बाजार इलाके में गिरी| निगम अधिकारियों के अलावा बड़ी संख्या में पुलिस कर्मियों की टीम औचक फैंसी बाजार पहुंची, जिससे फूटपाथ पर बैठे दुकानदारों में अफरा-तफरी का माहौल हो गया| निगम के कर्मचारियों ने सड़क पर बैठे विक्रेताओं के टेबल, कुर्सियों व अन्य सामग्रियों को जब्त कर लिया|
निगम का यह अभियान पानबाजार के कॉटन कॉलेज से शुरू हुआ, जिसका अंत माछखोवा में हुआ| लेकिन फैंसी बाजार के हेम बरुवा रोड, एमएस रोड तथा फैंसी बाजार नगर निगम मार्किट में निगम की ओर से बड़ी कार्रवाई करते हुए वहां बैठे सभी दुकानदारों के सामान जब्त कर लिए| वहीँ अधिकांश लोग अपने-अपने सामान लेकर भागने में कामयाब रहे|
जब्त की गई खाद्य वस्तुओं को निगम की ओर से महानगर में मौजूद विभिन्न एनजीओ, वृद्धाश्रम, अनाथालय आदि स्थानों पर दे दिया जाता है| इस अभियान के तहत अब तक पलटन बाजार, भंगागढ़ आदि स्थानों की सड़कों को अतिक्रमण मुक्त कराया गया| इसके बावजूद अगर दुकानदार पुनः बैठते है तो उन पर जुर्माने के साथ-साथ कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी|