NATIONALVIRAL

Abhinandan LIVE : विंग कमांडरअभिनन्दन भारत लौटे

भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर अभिनंदन वर्थमान पाकिस्तान से सकुशल वापस लौट आए.

अटारी बॉर्डर पर उनका जोर शोर से स्‍वागत किया गया.

 पाकिस्तान ने विंग कमांडर अभिनंदन को शुक्रवार रात भारत को सौंपा.

अभिनंदन ने 9.21 मिनट पर पाकिस्तान की सीमा से भारत की सीमा में कदम रखा.

उनके स्‍वागत के लिए अटॉरी बॉर्डर पर सैकड़ों लोग मौजूद रहे. लोगों ने तिरंगा लहराकर अभिनंदन का स्‍वागत किया.

अभिनंदन के माता पिता भी अटारी बॉर्डर पर अपने बेटे के स्‍वागत के लिए पहुंचे. 

पाकिस्तान में बंदी बनाए गए विंग कमांडर अभिनंदन थोड़ी देर में वाघा बार्डर के रास्ते भारत लौटेंगे। विंग कमांडर अभिनन्दन के स्वागत में यहां लोग ढोल-नगाड़े, पोस्टर और फूल मालाएं लेकर पहुंचे हैं. अभिनंदन के माता-पिता भी उन्हें लेने वाघा बॉर्डर पहुंचेंगे. देश बार का मीडिया यहाँ जमे हुए है. बता दें की पाकिस्तान के  प्रधानमंत्री इमरान खान ने पाकिस्तान की संसद में गुरुवार को ऐलान किया था कि भारतीय पायलट को शुक्रवार को भारत को सौंपा जाएगा.


न्यूज़ डेस्क /  वाघा बार्डर 

LIVE UPDATE

  • थोड़ी देर में भारत पहुँच जायेंगे अभिनन्दन 
  • अभिनन्दन को ले कर काफिला पाकिस्तान से भारत की और चल पड़ा
  • कुछ ही देर में अभिनन्दन भारत की धरती पर रखेंगे क़दम 
  • विंग कमांडर अभिनंदन को रिसीव करने के लिए अटारी बॉर्डर पर मौजूद है इंडियन एयरफोर्स की टीम, 
  • विंग कमांडर अभिनंदन का मेडिकल परीक्षण पूरी हुआ , कागजी कारवाई भी पूरी 
  •  इंडियन एयरफोर्स के विंग कमांडर अभिनंदन का मेडिकल परीक्षण किया जा रहा है
  • अटारी-वाघा बॉर्डर पहुंचे अभिनंदन, 
  • कुछ ही देर में विंग कमांडर अभिनंदन को इंडियन एयरफोर्स को सौंपेगा पाकिस्तान
  • अभिनन्दन को लाहौर के रास्ते वाघा बार्डर लाया जा रहा है .

 

वायुसेना के रिटायर्ड जूनियर वारंट ऑफिसर भास्कर मिश्रा के मुताबिक,

‘वाघा बॉर्डर पर पहुंचने पर अभिनंदन की उनके परिवार से कुछ देर की ही भेंट होगी. सबसे पहले एयर फोर्स की टीम अभिनंदन का मेडिकल टेस्ट करेगी.

जांच में अगर मिलता है कि पाक में उनके साथ कोई ज्यादती, टॉर्चर या फिजिकल हैरेसमेंट किया गया है तो इंटरनेशनल रेड क्रॉस सोसायटी उनकी जांच करेगी और इसके बाद इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस में पाकिस्तान के खिलाफ मुकदमा किया जाएगा. ‘

जांच करने के बाद अभिनंदन का बयान लिया जाएगा कि वहां उनके साथ क्या-क्या हुआ? उनसे वहां क्या पूछताछ हुई और क्या उन्होंने वहां सेना से जुड़ी कोई जरूरी जानकारी बताई?

अगर अभिनंदन ने वहां कोई खुलासे किए होंगे, तो उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं होगी लेकिन उन्हें कभी वायुसेना का अध्यक्ष नहीं बनाया जाएगा.

अगर जांच में सबकुछ ठीक निकलता है तो अभिनंदन को ड्यूटी ज्वाइन करने या फिर घर जाने की अनुमति होगी.

WATCH VIDEO OF DEKHO NORTHEAST

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button