22 लाख मोतियों से सजी अनोखी कार
वेब डेस्क
22 लाख मोतियों से सजी अनोखी कार को देख कर आप भी हैरत में पड़ जाएंगे। मैक्सिको में विशेष कारीगरों के स्थानीय समूह ने पुराने मॉडल के गाड़ियों को विभिन्न रंगों और डिजाइनों के मोतियों से सजा कर एक ऐसा रूप दे दिया है कि वह पुराणी कार अब नयी कारों को टक्कर देने लगी है। इन कारों को चलाने के बजाए देखने में लोगों को अधिक दिलचस्पी होने लगी है।
कई लोगों ने तो अब धूल से अटी पडी अपनी पुराणी गाड़ियों में मोतियाँ जड़वा कर इस तरह रखा है जैसे यह कार नहीं कोई गहना हो.
मेक्सिको के एक स्थानीय होईकोल समूह ने यह कारनामा अंजाम दिया हे. समूह ने 1990 के दशक की मशहूर कार वौक्स वैगन को मोतियों से सजाने के लिए विभिन्न रंगों और धातु से तैयार 22 लाख 77 हजार मोती का इस्तेमाल किया है।
कार सजावट करते समय विभिन्न रंगों और डिजाइन का सबसे अच्छा उपयोग किया गया है। इस कार को तुक कला संग्रहालय मैक्सिकोस्टे में नुमाएश के लिए रखा गया है। स्थानीय दी होईकोल समूह इस तरह के जोखिम अमरीका यूरोप, एशिया और दक्षिण अमेरिका के संग्रहालय में भी पेश कर चुका है।