अरुणाचल प्रदेश की हसीना, चूम दरंग की Bigg Boss 18 में एंट्री
चूम दरंग अरुणाचल प्रदेश की पहली कलाकार, जो bigg boss के शो में शामिल हो रही है।
Chum Darang ki Bigg Boss 18 men entry– अरुणाचल प्रदेश के लिए यह बहुत बड़ी खबर है कि, अरुणाचल प्रदेश की एक मॉडल, जो अभिनेत्री भी है, एक बिजनस वुमन और एक सामाजिक कार्यकर्ता भी है उसे टी वी की दुनिया के सब से बड़े शो बिग बॉस में एंट्रीमिल रही है। पहली बार बिग बॉस में अरुणाचल प्रदेश से कोई कलाकार हिस्सा ले रहा है।
जी हाँ हम बात कर रहे हैं अरुणाचल प्रदेश की अभिनेत्री चूम दरंग की जिस ने कई सौंदर्य प्रतियोगिताएं जीती हैं और अब Bigg Boss 18 के घर में शामिल होने वाली है.
Watch Video
अरुणाचल प्रदेश के पासीघाट की रहने वाली चूम दरंग कई सौंदर्य प्रतियोगिता की विजेता हैं। दरंग की सौंदर्य प्रतियोगिताओं में रुचि 2007 में शुरू हुई। उन्हों ने 16 साल की उम्र में मिस AAPSU 2010 जीते थीं।
जो लोग चूम दारंग के बारे में ज्यादा नहीं जानते, उन्हें बता दें कि वो भूमि पेडनेकर और राजकुमार राव के साथ बधाई दो में नजर आई थीं, उनकी इस परफॉर्मेंस की काफी तारीफ हुई थी. इसके अलावा, उन्होंने संजय लीला भंसाली की फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी में भी काम किया था, जिसमें आलिया भट्ट मुख्य भूमिका में थीं.
Also Read- जब सलमान खान ने पहना अरुणाचल का मोन्पा जैकेट- तस्वीर की शेयर
इस के अल्वा दरंग ने स टियारा इंडिया इंटरनेशनल 2017 का ताज भी अपने नाम किया हुआ है. इसके साथ ही उन्होंने नार्थ ईस्ट दिवा 2014, मिस हिमालय 2015, मिस अर्थ इंडिया 2016, और मिस एशिया वर्ल्ड 2017 जैसे नेशनल और इंटरनेशनल ब्यूटी पेजेंट्स में हिस्सा ले चुकी हैं .
वह पासीघाट में ‘कैफ़े चू’ नाम से अपना खुद का कैफ़े भी चलाती हैं। पाताल लोक टेलीविज़न सीरीज़ में उनकी एक छोटी सी भूमिका थी। दारांग एक सामाजिक कार्यकर्ता भी हैं.
Also Read- असम: बिहू डांस पर थिरकीं प्रियंका चोपड़ा
बिग बॉस 18 का नया प्रोमो हाल ही में रिलीज़ हुआ, जिसमें सलमान खान एक विशाल टिक-टॉक करती घड़ी के साथ नजर आए. उन्होंने ब्लू शर्ट और ब्लैक सूट पहन रखा था और प्रोमो में उन्होंने सीजन के थीम ‘टाइम का तांडव’ को समझाया.
प्रोमो के अंत में उन्होंने बताया कि अब बिग बास की नजर न केवल प्रेजेंट पर बल्कि पास्ट और फ्यूचर पर भी रहेगी. प्रोमो में घड़ियां, मास्क और कैमरे भी दिखाई दे रहे हैं, जो शो के रोमांच को और बढ़ा देते हैं.