हिमाचल की पहाड़ी गीत सन्देया का अरुणाचल में भी धूम
हिमाचल प्रदेश Himachal Pradesh के जिला मण्डी का बहुत ही लोकप्रिय गाना “सन्देया” Sandeya इन दिनों अरुणाचल प्रदेश Arunachal pradesh में भी पसंद किया जा रहा है जिसे “द सोल आफ हिमाल्यास यूट्यूब चैनल में देखा जा सकता है।
“सन्देया” गाने के सिनमाटोग्राफर राजेश आजकल नार्थ ईस्ट में पंकज शर्मा और राजीव सिन्हा के निर्देशक में एक डॉक्यूमेंट्री फ़िल्म बना रहे है
शूटिंग के दौरान अरूणाचल प्रदेश पहुंचे सिनेमाटोग्राफर राजेश ने हमारे इंग्लिश न्यूज़ पोर्टल Arunachal24 के फाउंडर एडिटर मंज़र आलम से मुलाकात की और “सन्देया” गाने की विशेषता और हिमाचल में फिल्मानेके कारण बताये। राजेश ने बताया की वह लगभग पिछले एक महीने से नार्थ ईस्ट में डॉक्यूमेंट्री फ़िल्म की शूटिंग कर रहे है हैं I
Watch Video
राजेश ने बतया की अरुणाचल प्रदेश भी हिमाचल की तरह बहुत ही खूबसूरत है I यहाँ के गगन चूमते पर्वत, कल कल करते पहाड़ी झरने, बांस और पत्तों से पहाड़ी ढलानों पर बने घर बिलकुल हिमाचल की तरह ही लगते हैं I
इस मौके पर हिमाचल प्रदेश के लोकगायक नरेश भारद्वाज, सिनमाटोग्राफर भानु जोशी, अभिनव पटेल और साउंड रिकोडिस्ट परवीन कुमार भी मौजूद रहे ।
राजेश ने Arunachal24 से बात करते हुए कहा कि “द सोल ऑफ हिमाल्यास” के डायरेक्टर विजय कुमार के बेहतरीन प्रयासों से हिमाचल के लोकगीतों के माध्यम से हिमाचल की खूबसूरती और संस्कृति को पूरी दुनिया मे प्रमोट कर रहे है । कुछ वैसा ही अरुणाचल प्रदेश के लिए भी करने की उन की दिली ख्वाहिश है I
गाने को देखने के बाद श्री मंजर आलम ने कहा अरुणाचल प्रदेश भी हिमाचल की तरह खूबसूरत और पहाड़ी राज्य है. हिमाचल की खूबसूरती और लोक संस्कृति पूरी दुनिया के मानचित्र में एक अलग पहचान रखती है और इस गाने के माध्यम से हिमाचल की संस्कृति और खूबसूरती को बहुत बेहतरीन तरीके से फिल्माकंन किया गया है ।
मंज़र आलम ने आशा जताई की भविष्य में वह राजेश और उन के टीम के साथ मिल कर केवल अरुणाचल ही नहीं बल्की नार्थईस्ट के दुसरे राज्यों के लिए भी कुछ इसी तरह के गीत फिल्माएँगे.