NATIONAL
कश्मीर LIVE- भारत-पाक सीमा पर भारी तनाव, हवाई अड्डे बंद
जम्मू कश्मीर में भारत-पाक सीमा पर तनाव काफी बढ़ गया है, सीमावर्ती इलाकों के गाँव खाली कराए जा रहे हैं. इसी बीच हवाई अड्डे सामन्य उड़ानों के लिए बंद कर दिए गये हैं.
न्यूज़ डेस्क
LIVE UPDATE
- वायुसेना की ओर से मंगलवार को तड़के पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में आतंकी ठिकानों पर हवाई हमले के बाद से अंतरराष्ट्रीय सीमा तथा एलओसी पर हाई अलर्ट है।
- कश्मीर में एलओसी पर 12 जगह फायरिंग हो रही है। इसके जवाब में देर रात भारतीय सेना ने पाक की पांच चौकियां तबाह कर दीं। उसके कई सैनिक मारे गए।भारत के पांच सैनिक जख्मी हुए।
- सीमावर्ती इलाकों में तनाव है। भारत की ओर से आईबी से सटे इलाकों में सैन्य हलचल भी बढ़ा दी गई है। बीएसएफ के साथ सेना ने भी अंतरराष्ट्रीय सीमा के मोर्चे संभाल लिए हैं। सीमावर्ती इलाकों में ग्रामीण भी सतर्क हो गए हैं।
- भारत एवं पाकिस्तान की सेना के बीच नियंत्रण रेखा के दोनों तरफ से हो रही गोलाबारी के मद्देनजर श्रीनगर, जम्मू एवं लेह हवाईअड्डों पर व्यावसायिक विमानों की आवाजाही बंद कर दी गई है।
- पीटीआई के एक रिपोर्ट के अनुसार, “आपात स्थिति को ध्यान में रखते हुए व्यावसायिक विमानों की आवाजाही को अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया गया है।”
- नियंत्रण रेखा के दोनों तरफ से गोलाबारी बढ़ जाने से सुरक्षाबलों एवं अन्य प्रतिष्ठानों को हाई अलर्ट पर रख दिया गया है। यह गोलाबारी पाकिस्तानी सेना की ओर से बुधवार तड़के शुरू की गई।
- इस बीच, चंडीगढ़, पंजाब और जम्मू-कश्मीर के सभी एयरपोर्ट से यात्री विमानों की आवाजाही रोक दी गई है।भारत के सभी एयरबेस को हाईअलर्ट पर रखा गया है। इस बीच, बड़गाम में भारतीय वायुसेना का एमआई-17 हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया। इसमें दो पायलट शहीद हो गए।
- पाकिस्तान के बालाकोट में वायुसेना के हवाई हमले से बौखलाए पाकिस्तान ने बुधवार सुबह भारत के हवाई क्षेत्र का उल्लंघन कर दिया। उसके तीन विमान पुंछ और राजौरी में घुस आए। लौटते वक्त कुछ बम भी गिराए। हालांकि, भारत की त्वरित कार्रवाई में पाकिस्तान का एफ-16 लड़ाकू विमान गिरा दिया गया।