असम के बोगिबील पुल पर दो अलग अलग सड़क हादसों में एक बच्चे की मौत और एक बच्चे के घायल होने की खबर ने सभों को दहला दिया.
डिब्रूगढ़
दिसंम्बर को प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी द्वरा देश का सब से लंबा रेल कम रोड ब्रिज के उदघाटन के बाद बोगी बील पुल को आम जन्ता के लिए खोल दिया गया था. बड़ी संख्या में लोग इस पुल को देखने जा रहे थे. इसी बीच 27 दिसंबर को पुल पर हुयी दो सड़क दुर्घटनओं ने दिल दहला दिया. पुल पर हुई इस दुर्घटना का विडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
यही है वोह विडियो , कार तेज़ी से पुल पर जा रही है, विडियो से ऐसा लगता है की कार की पिछले सीट पर बैठा कोई व्यक्ती पुल का विडियो बना रहा है…… इसी बीच सड़क पार करता हुआ एक बच्चा कार के सामने आ जाता है और कार से उस की टक्कर हो जाती है. वीडयो काफे विचलित करने वाला है इस लिए इस के आगे का विडियो हम आप को नहीं दिखा सकते.
दुर्घटना में घायल बच्चे का नाम सौरभ मोरान बताया जा रहा है जो तिनसुकिया का रहने वाला है. सौरभ डिब्रूगढ़ के एक निजी अस्पताल में घायल अवस्था में भरती है, जहां उस का इलाज चल रहा है.
दूसरी दुर्घटना भी कल ही हुयी. यह दुर्घटना पुल के उत्तरी छोर पर हुयी . खबर के अनुसार इस दुर्घटना में दो वाहनो की टक्कर में एक बच्चा बुरी तरह घायल हो गया जिसे डिब्रूगढ़ के असम मेडिकल कालेज में भरता करवाया गया जहां उसे मिर्त घोषित कर दिया गया.