न्यूज़ डेस्क
पंजाब के अमृतसर में एक बड़ा रेल हादसा हुआ है जिसमें करीब 50 लोगों की मौत हुई है. रेलवे के आलाधिकारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच चुके है और बचाव कार्य जारी है. खबरों के मुताबिक यह दुर्घटना अमृतसर के जोड़ा इलाके में स्थित एक रेलवे फाटक के पास घटी है. इस रेलवे फाटक के नजदीक ही दशहरा उत्सव मनाया जा रहा था. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक रावण के पुतले में आग लगने पर भीड़ पीछे हटकर रेलवे ट्रैक पर आ गई. बताते हैं कि इसी बीच वहां रेलगाड़ी आ गई जिससे सैकड़ों लोग उसकी चपेट में आ गए.
अमृतसर रेल हादसे के लिए रेलवे की ओर से हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं। हेल्पलाइन नंबर : मनवाला रेलवे स्टेशन-73325, बीएसएनएल-0183-2440024, एएसआर रेलवे स्टेशन पावर केबिन–72820,बीएसएनएल – 0183-2402927; विजय सहोता एसएसई: 7986897301 , विजय पटेल- 7973657316। इसके अलावा अमृतसर रेलवे ने हेल्पलाइन नंबर 0183- 2223171, 0183 2564485 जारी किए है।
LIVE UPDATE
Visual of train accident
Atleast 50 devotees killed in train accident due to Congress party in Amritsar
Cong organised Dussehra celebrations W/o permission
Sidhu's wife was chief guest
She continued her speech as ppl were struck down by train
Later fled from place in her Carpic.twitter.com/C2j2rn3wSI
— Mahesh Vikram Hegde 🇮🇳 (@mvmeet) October 19, 2018
अमृतसर में शुक्रवार यानी आज रावण दहन के वक्त हुए दर्दनाक ट्रेन हादसे में कई लोगों की मौत हो गई. जबकि कई लोग जख्मी बताए जा रहे हैं. हादसे के बाद रेलवे ने हेल्पलाइन नंबर जारी किया है, वहीं कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है जो इस रूट पर जाती.
मेहसाणा-पालनपुर-अबू रोड खंड को ब्लॉक कर दिया गया है. देखें लिस्ट रद्द हुई ट्रेन का-
1. 19411, अहमदाबाद-अजमेर एक्सप्रेस ट्रेन 20 और 21 अक्टूबर को रद्द किया गया है.
2. 19412, अजमेर-अहमदाबाद एक्सप्रेस ट्रेन 21 और 22 अक्टूबर को रद्द किया गया है.
3. 79437, मेहसाणा-अबू रोड 20 और 21 अक्टूबर को पालनपुर-अबू रोड के बीच आंशिक रूप से रद्द कर दिया गया है.
4. 79438, अबू रोड-मेहसन को 21 और 22 अक्टूबर को अबू रोड-पालनपुर के बीच आंशिक रूप से रद्द कर दिया गया है.
5. 54803, जोधपुर-अहमदाबाद को 20 और 21 को अबू रोड-अहमदाबाद के बीच आंशिक रूप से रद्द कर दिया गया है.
6. 54805, अहमदाबाद-जयपुर को 20 और 21 को अहमदाबाद-अबू रोड के बीच आंशिक रूप से रद्द कर दिया गया है.
We are shocked and deeply anguished at the tragic train accident in Punjab.
We request all IYC volunteers and the Punjab government to do everything in their power to rescue and save as many lives as possible. Please help.https://t.co/OXSQSfWzKl— Indian Youth Congress (@IYC) October 19, 2018
अमृतसर में ट्रेन दुर्घटना पर राष्ट्रपति, पीएम मोदी और गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने दुख जताया है.पीएम मोदी ने ट्वीट करके कहा कि मरने वालों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं है जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है. मैं प्रार्थना करता हूं कि घायल जल्दी से ठीक हो जाए.
Extremely saddened by the train accident in Amritsar. The tragedy is heart-wrenching. My deepest condolences to the families of those who lost their loved ones and I pray that the injured recover quickly. Have asked officials to provide immediate assistance that is required.
— Narendra Modi (@narendramodi) October 19, 2018
Shocked to hear about the tragedy on rail tracks in Amritsar, Punjab. Understand Indian Railways and local authorities are taking steps to help affected people. Heartfelt condolences to bereaved families #PresidentKovind
— President of India (@rashtrapatibhvn) October 19, 2018
- खबरों के मुताबिक यह दुर्घटना अमृतसर के जोड़ा इलाके में स्थित एक रेलवे फाटक के पास घटी है. इस रेलवे फाटक के नजदीक ही दशहरा उत्सव मनाया जा रहा था.
- प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक रावण के पुतले में आग लगने पर भीड़ पीछे हटकर रेलवे ट्रैक पर आ गई. बताते हैं कि इसी बीच वहां रेलगाड़ी आ गई जिससे सैकड़ों लोग उसकी चपेट में आ गए.
- स्थानीय लोगों के मुताबिक, अमृतसर के चौड़ा बाजार में दशहरे पर रावण दहन का कार्यक्रम मनाया जा रहा था. लोग ट्रेन की पटरी पर खड़े होकर रावण दहन देख रहे थे और इस कार्यक्रम में पंजाब सरकार में कैबिनेट मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर सिद्धू भी मौजद थीं. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि जैसे ही ट्रेन रावण दहन देख रहे लोगों को कुचलती हुई निकली नवजोत कौर सिद्धू अपनी कार में बैठकर चली गईं.
- इस ट्रेन पर हादसे पर पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंद सिंह ने ट्वीट किया ‘ट्रेन हादसे में घायलों की मदद और बचाव कार्यों के लिए अमृतसर जा रहा हूं. राज्य सरकार मृतकों के परिजनों को 5 लाख रुपए मुआवजा और किसी भी सरकारी या प्राइवेट हॉस्पिटल में मुफ्त इलाज की सुविधा देगी. जिला प्राशासन घटनास्थल पर पहुंच चुका है.’
Rushing to Amritsar to personally supervise relief & rescue in tragic rail accident on Dussehra in Amritsar. My govt will give Rs 5 lakh to kin of each deceased & free treatment to injured in govt & pvt hospitals. District authorities have been mobilised on war footing.
— Capt.Amarinder Singh (@capt_amarinder) October 19, 2018