तिनसुकिया ज़िले के तालाब में ब्यापारी से 5 लाख वसूलने आये 2 संदिग्ध अल्फाई पुलिस की गिरफ्त में। एक .22 की पिस्तौल और A S 23B 5090 न0 कि बाइक बरामद।
तिनसुकिया
तिनसुकिया ज़िले के तालाब में ब्यापारी से 5 लाख वसूलने आये 2 संदिग्ध अल्फाई पुलिस की गिरफ्त में। एक .22 की पिस्तौल और A S 23B 5090 न0 कि बाइक बरामद।
तिनसुकिया ज़िले के तालाब पुलिस चौकी के अंतर्गत तालाब बाजार निवासी तथा प्रतिश्ठित ब्यापारी दीनदयाल वर्मा से पिछले कुछ दिनों से संदिग्ध अल्फाइयो द्वारा 5 लाख रुपयों की मांग की जा रही थी,जिसकी सूचना श्री वर्मा ने पुलिस को दे रखी थी।
आज शाम को जब दोनों संदिग्ध अल्फाई रुपये वसूलने पहुचे,दूमदूमा थाना के प्रभारी मणि मोहन कोच ने सुरक्षा बलों की सहायता से दोनों को दबोच लिया।फिलहाल दोनों से पूछताछ की जा रही है।दोनों संदिग्ध अल्फाइयो की गिरफ्तारी की पुष्टि तिनसुकिया ज़िला पुलिस द्वारा की गई है।