श्रीनगर : आर्मी मेजर लितुल गोगोई लड़की के साथ होटल से गिरफ़्तार

श्रीनगर
खबर हैरान कर देनेवाली है. जम्मू कश्मीर पुलिस ने बुधवार को आर्मी मेजर लितुल गोगोई को एक स्थानीय लड़की के साथ श्रीनगर के एक होटल से गिरफ्तार किया है और उन के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है.
बता दें कि मेजर गोगोई वही आर्मी ऑफिसर हैं जिन्होंने पिछले वर्ष एक युवक को अपनी जीप पर बांधा था. इस समय मेजर गोगोई सेंट्रल कश्मीर के बडगाम जिले में पोस्टेड हैं.
पुलिस की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक सुबह करीब 11 बजे खानयार पुलिस स्टेशन को होटल ग्रैंड ममता से काल आई थी. इस कॉल में होटल में झगड़ा और कहा-सुनी की बात कही गई थी. सूत्रों के मुताबिक एक लड़की और एक लड़का मेजर गोगोई से मिलने आए थे जो पहले ही होटल में चेक-इन कर चुके थे. लेकिन होटल मैनेजर ने लड़की को कमरे में जाने की मंजूरी नहीं दी और इसी वजह से झगड़ा शुरू हो गया.
सूत्रों के मुताबिक पुलिस होटल पहुंची और वह सभी व्यक्तियों को पुलिस स्टेशन लेकर चली गई. इसके बाद पता लगा कि वह लड़की किसी आर्मी ऑफिसर से मिलने आई थी. आर्मी ऑफिसर की आईडी और उससे जुड़े सभी जरूरी दस्तावेजों को पुलिस ने अपने पास रख लिया है.
मेजर गोगोई को बयान रिकॉर्ड करने के बाद उनकी यूनिट के हवाले कर दिया गया. फिलहाल लड़की का भी बयान रिकॉर्ड किया जा रहा है.
वहीं कश्मीर के कुछ मीडिया हाउसेज का कहना है कि मेजर गोगोई को लड़की के साथ कॉम्प्रोमाइजिंग हालत में पकड़ा गया है. हालांकि अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं हो सकी है.