अरुणाचल: अलाईंस एयर ने पासीघाट से शुरू की हवाई सेवा

पासीघाट
21 मई 2018 अरुणाचल प्रदेश के लिए एतिहासिक दिन बन गया है. इस दिन अलाईंस एयर ने पासीघाट हवाई अड्डे से आम यात्रियों को ले कर पहली उड़ान भरी. अब तक अरुणाचल प्रदेश में हवाई यात्रियों के लिए केवल हेलिकोप्टर की सेवा ही उपलब्ध थी.
आज की इस पहली उड़ान में खुद मुख्य मंत्री पेमा खांडू, उप मुक्य मंत्री चोना मेन और कई मंत्रियों ने गुवाहाटी से पासीघाट के लिए उड़ान भरी. मुख्य मंत्री पेमा खांडू ने अपने ट्वीटर हैंडल पर अपने हवाई टिकेट का फोटो पोस्ट किया और लिखा की मैं खुश हूँ के मैं आज इस एतिहासिक उड़ान का हिसा बन रहा हूँ.
Got my @airindiain Alliance Air boarding pass for my flight journey from Guwahati to Pasighat. Will be onboard in few hours. I am totally excited to be part of history – to travel in the first commercial fixed wing flight service to Arunachal. Pasighat I am coming! @PMOIndia pic.twitter.com/Aa2A3q8KWD
— Pema Khandu པདྨ་མཁའ་འགྲོ་། (@PemaKhanduBJP) May 21, 2018
अरुणाचल प्रदेश ने सोमवार को देश के विमानन मानचित्र पर अपना स्थान बनाते हुए पहली वाणिज्यिक उड़ान को शुरू किया जो मुख्यमंत्री पेमा खांडू समेत 25 यात्रियों को लेकर पूर्वी सियांग जिले के पासीघाट एडवांस लैंडिंग ग्राउंड में उतरी.
एलायंस एयरलाइंस का 42 सीटर एटीआर गुवाहाटी के लोकप्रिय गोपीनाथ बोरदोलोई हवाई अड्डे से उड़ान भरने के बाद डेढ़ घंटे बाद करीब सवा दो बजे पासीघाट एडवांस हवाई अड्डे पर पहुंचा.
Watch video