तिनसुकिया
असम के तिनसुकिया जिले में सुरक्षा बलों और उल्फा ( एस ) के बीच हुई मुडभेड़ में बोड़दुम्सा थाना प्रभारी भास्कर कलिता शहीद हो गए जब की सुरक्षा बलों ने दो उल्फईयों को मार गिराया.
पुलिस सूत्रों के अनुसार अरुणाचल प्रदेश से सटे अंतरराज्यीय सीमा के पास शुक्रवार की रात उल्फा (एस) के साथ मुठभेड़ में भास्कर कलिता शहीद हो गए.
पुलिस को जानकारी मिली थी कि उल्फा (एस) का समूह भारी मात्रा में हथियारों के साथ कंजू पथार गांव में मौजूद है. इसके बाद बोड़दुम्सा पुलिस थाने के ओसी भास्कर कलिता की अगुवाई में असम पुलिस का एक समूह उस गांव में पहुंचा. यहां उल्फईयों और पुलिस के बीच जमकर फायरिंग हुई, और सुरक्षा बलों पर 2 ग्रेनेड फेंके गए.
बताया जा रहा है कि इस फायरिंग में सीआरपीएफ और पुलिस के कई जवान घायल भी हुए हैं. वहीं जांबाज पुलिस इंस्पेक्टर भास्कर कलिता बुलेट लगने से घायल हो गए थे, जिनकी बाद में मौत हो गई.
इस मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने 2 उल्फईयों को मार गिराया है, जबकि 2 उल्फा महिला काडर को गिरफ्तार किया है. साथ ही घटनास्थल से बड़ी मात्रा में हथियार भी बरामद हुए हैं. इनमें एके-47, एक्स-95 मैगजीन और आईईडी शामिल हैं.