यूपी के कुशीनगर में स्कूल बस और ट्रेन की टक्कर, 11 बच्चों की मौत, 7 घायल
कुशीनगर ( उत्तर प्रदेश )
उत्तर प्रदेश के कुशीनगर शहर के पास एक स्कूल वैन के ट्रैन से टकराने का बाद वेन में सवार कम से कम 11 बच्चों की मौत हो गई, जबकि 7 बच्चों के गंभीर रूप से घायल होने की खबर है.
उत्तर प्रदेश के एडीजी (लॉ एंड ऑर्डर) आनंद कुमार ने कहा है कि वैन में कुल 18 बच्चे थे, जिसमें 11 लोगों की मौत हो गई और 7 लोग गंभीर रूप से घायल हैं. मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है.
यह हादसा कुशीनगर के दुदही रेलवे क्रॉसिंग पर हुआ, जहां स्कूली बच्चों से भरी वैन ट्रेन से टकरा गई. इस हादसे में 11 बच्चों समेत ड्राइवर की मौत हो गई है.
इसके अलावा 8 बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए है, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. ये सभी डिवाइन मिशन स्कूल के बच्चे थे. स्कूल वैन मानव रहित रेलवे क्रॉसिंग को पार करते वक्त पैसेंजर ट्रेन से टकरा गई.
कुशीनगर जिले में हुए दुर्भाग्यपूर्ण ट्रेन दुर्घटना में स्कूली बच्चों की मृत्यु पर गहरा दुःख पंहुचा। ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति एवं परिजनों को संबल देने की प्रार्थना करता हूँ। दुर्घटना से प्रभावित लोगों के समुचित इलाज की व्यवस्था कराने व हर सम्भव मदद करने के निर्देश दिए हैं।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) April 26, 2018
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस दुर्घटना पर शोक जताया है और जिला प्रशासन को उचित कार्रवाई करने का आदेश दिया है। उन्होंने कहा है कि पीड़ितों की उचित से उचित मदद की जाए और जो भी मेडिकल मदद हो वो मुहैया कराई जाए. योगी आदित्यनाथ ने घटना की जांच के आदेश दिए हैं। साथ ही मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख की राशि देने को भी कहा है.