दलेर मेंहदी को 2 साल की सज़ा, मनाव तस्करी का था आरोप
नई दिल्ली
मशहूर गायक दलेर मेंहदी को पटियाला कोर्ट ने मानव तस्करी के मामले में दोषी करार देते हुए 2 साल की सजा सुनाई है. उन पर लोगों को गैरकानूनी तरीके से विदेश ले जाने का आरोप था. फैसले के बाद दलेर को पुलिस हिरासत में ले लिया गया है.
ये मामला 2003 का है. पटियाला हाउस कोर्ट में दलेर और उनके भाई शमसेर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई थी. उन पर आरोप था कि दलेर जब विदेशों में शो करने जाते थे, तो अपनी म्यूजिक टीम के साथ दूसरे लोगों को भी टीम का हिस्सा बताकर विदेश ले जाते थे और उन्हें गैरकानूनी तरीके से वहीं छोड़ देते थे.
दलेर पर आरोप है कि लोगों को विदेश ले जाने के एवज में वो मोटी रकम वसूलते थे. मामला तब सामने आया था जब उनके खिलाफ कुछ लोगों ने शिकायत की.
आरोप के मुताबिक दलेर 1998 और 1999 में अपनी पूरी टीम के साथ अमेरिका में शो करने गए थे. शो खत्म होने के बाद वो वापस आ गए और उन्होंने गैर कानूनी तरीके से अपने ग्रुप के 10 सदस्यों को वहीं छोड़ दिया था.
एक अभिनेत्री के साथ अमेरिकी यात्रा पर गए दलेर ने कथित तौर पर तीन लड़कियों को सैन फ्रांसिस्को छोड़ दिया था.
दलेर और उनके भाई के खिलाफ कई शिकायतें भी आई, जिसके बाद दलेर और उनके भाई की गिरफ्तारी भी हुई थी. अब 15 साल बाद इस केस में फैसला आया है.