नई दिल्ली
अपने बयानों और टिप्णियों को लेकर हमेशा विवादों में रहनेवाले राज्यसभा सांसद और बीजेपी नेता सुब्रमण्यन स्वामी एक बार फिर से सुर्ख़ियों में हैं. इस बार सुब्रमण्यम स्वामी द्वारा किया गया एक बाद एक कई ट्वीट को ले कर विवाद शुरू हो गया है.
ट्वीट- 1
स्वामी ने अपने ट्वीट में लिखा है कि मंत्रियों को विदेशी परिधान यानी पैंट कोट नहीं पहनने चाहिए क्योंकि ये पश्चिमी देशों की थोपी गई ड्रेस है. स्वामी ने ट्वीट कर कहा कि भाजपा को चाहिए कि वो अपने मंत्रियों के लिए एक अनुशासन बनाए जिसके तहत सभी मंत्री भारतीय जलवायु के हिसाब से देश के ही कपड़े पहनें, जिस से देश के अंदर भारतीय संस्कृति को नया आयाम मिलेगा.
Western dress is a foreign imposed slavishness. BJP should make it of party discipline for Ministers to wear Indian climate friendly clothes
— Subramanian Swamy (@Swamy39) December 26, 2017
ट्वीट- 2
इसके आगे सुब्रमण्यन स्वामी ने लिखा, संविधान की धारा 49 शराब पर प्रतिबंध की बात करता है लेकिन मैं इसके दंडात्मक कार्रवाई के खिलाफ हूं. भारतीय जनता पार्टी को चाहिए कि वो इसे भी अनुशासन के तहत शामिल करे.
Article 49 of Const directs alcohol drinks be banned. While I am not for penal action, BJP should make as part of party discipline.
— Subramanian Swamy (@Swamy39) December 26, 2017
ट्वीट- 3
वहीं उन्होंने गुजरात के अहमदाबाद का नाम कर्णावती के नाम पर रखा जाना चाहिए क्योंकि अहमदाबाद का पुराना नाम कर्णावती था. पीएम मोदी से इस मसले पर फैसला लेने को कहा है.