कोकराझाड़ – पुलिस एनकाउंटर में एनडीएफबी कैडर ढेर
कोकराझाड़
असम पुलिस के एक अभियान में एनडीएफबी के वार्ता विरोधी गुट का एक प्रशिक्षित कैडर मारा गया है | कोकराझाड़ जिले के कारिगाँव पुलिस चौकी के अंतर्गत न्यू बासबारी में आज तड़के 1.15 बजे हुई मुठभेड़ में यह कैडर ढेर हो गया|
मृत एनडीएफबी कैडर की मां रामश्री बसुमतारी ने उसकी शिनाख्त 32 वर्षीय जानीमुन बसुमतारी के तौर पर की है जो कि जिले के कारिगाँव पुलिस चौकी के अंतर्गत गलोर गाँव का निवासी था|
पुलिस की ओर से जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि न्यू बासबारी गाँव में एनडीएफबी कैडरों के एक दल के मौजूद होने की गुप्त सूचना के आधार पर सोमवार की रात करीब 11.30 बजे पुलिस ने अभियान की योजना तैयार की थी और उसी के मुताबिक 12.30 बजे उक्त गाँव की तरफ अभियान दल रवाना हुआ| करीब 1.15 बजे उस घर को घेर लिया गया जहाँ सूचना के मुताबिक संदिग्ध एनडीएफबी कैडर पनाह ले रहे थे|
इसके बाद अभियान दल ने एनडीएफबी कैडरों को ललकारा और उन्हें आत्मसमर्पण करने को कहा| लेकिन उग्रवादी घर से बाहर आते ही गोलियां बरसाने लगे जिसमें एसआई रामचरण राभा जख्मी हो गए|
गोलीबारी के बाद संदिग्ध उग्रवादियों के दल ने मौके से फरार होने की कोशिश की| हालांकि राभा के नेतृत्व में गए दल ने जवाबी हमले में एक उग्रवादी को मार गिराया, वहीँ अन्य फरार हो गए| उक्त घर की तलाशी ली गई तो वहां एक संदिग्ध उग्रवादी को जख्मी हालत में पाया गया जिसके पास से अत्याधुनिक एके सीरीज की राइफल बरामद की गई है|
मृत उग्रवादी के पास से एक एके सीरीज की राइफल, एक मैगजीन, 10 राउंड खाली कारतूस, 15 राउंड जीवित गोलियां, एक HE ग्रेनेड और एक मोबाइल हैंडसेट बरामद किया गया है|