आक्रासू का 36 घंटे असम तथा कामतापुर बंद

बंगाईगाँव
राज्य सरकार और प्रशासन की प्रताड़ना से गुस्साए आक्रासू ने आज सुबह 5 बजे से 36 घंटे के असम तथा कामतापुर बंद का आह्वान किया है| सरकार पर संगठन ने कोच-राजवंशियों के आंदोलन को दबाने का गंभीर षड्यंत्र रचने का आरोप लगाया है|
आक्रासू के महासचिव गकुल बर्मन ने बताया कि कोच-राजवंशी जनगोष्ठी के जनजातिकरण और अलग कामतापुर राज्य गठन की मांग में संगठन ने बीते 25 और 26 मई को 36 घंटे के असम-कामतापुर बंद का आह्वान किया था| लेकिन उस समय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के असम दौरे की वजह से राज्य सरकार ने संगठन से बंद वापस लेने का अनुरोध किया था और मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल ने वादा किया था कि वे जून महीने की पहली सप्ताह में संगठन के नेतृत्व से बातचीत करेंगे| राज्य सरकार के अनुरोध पर आक्रासू ने बंद वापस ले लिया था| लेकिन बाद में सरकार ने उनसे कोई बातचीत नहीं की|
राज्य सरकार के ऐसे रवैये को देखते हुए आक्रासू ने पुनः आज से 36 घंटे कामतापुर बंद का आह्वान किया है| मुख्यमंत्री सोनोवाल ने अपना वादा पूरा कर संगठन से बातचीत करने साथ ही आज सुबह असम सरकार के दो मंत्रियों केशव महंत और नव कुमार दलै के साथ संगठन को बैठक करने का प्रस्ताव दिया है| लेकिन आक्रासू ने यह प्रस्ताव ठुकरा दिया|
आक्रासू ने मुख्यमंत्री, प्रधानमंत्री और केंद्रीय गृह मंत्री के स्तर पर बैठक का आयोजन कर समस्या के समाधान की मांग की है| संगठन ने चेतावनी दी है कि अगर 36 घंटे के असम तथा कामतापुर बंद के बावजूद सरकार ने बैठक की व्यवस्था नहीं की तो आंदोलन और अधिक भयावह रूप लेगा और इसकी जिम्मेदार सरकार होगी|