कुपवाड़ा में सेना के कैंप पर आतंकियों का फिदायीन हमला, 2 आतंकी ढेर, 3 जवान शहीद
नई दिल्ली
आज तड़के जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में आतंकियों ने सेना के कैंप पर फिदायीन हमला किया जिस में 3 जवान शहीद हो गए हैं जब की 5 जवान घायल भी हुए हैं। शहीदों में एक मेजर, एक जेसीओ और एक जवान शामिल है। घायलों को एयरलिफ्ट करके इलाज के लिए श्रीनगर स्थित हॉस्पिटल ले जाया गया है। सेना ने दो आतंकी मार गिराए गए हैं I
जानकारी के मुताबिक, आतंकियों ने सुबह 4 बजे हमला किया। 3-4 हमलावरों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की और कैंप के अंदर घुसने की कोशिश की। जहां फिदायीन हमलावरों ने हमला किया वहां सेना की तोप रखी हुई हैं। इस हमले के बाद सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके को घेर लिया हैI कैंप के अंदर और बाहर तलाशी अभियान जारी हैI
बता दें कि हाल ही में जम्मू कश्मीर के नौहट्टा में भी सीआरपीएफ कैंप पर ग्रेनेड हमला हुआ थाI इस हमले में एक पुलिसकर्मी शहीद हो गया थाI इससे पहले उरी, पठानकोट और कुपवाड़ा में हुए आतंकी हमलों में भी सुरक्षाबलों के ठिकानों को निशाना बनाया गया थाI
बहरहाल कुपवाड़ा हमले के बाद गृहमंत्रालय ने उच्च स्तरीय बैठक बुलाई हैI गृहमंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में यह बैठक सुबह 11 बजे होगीI बैठक में राजनाथ सिंह के अलावा गृह सचिव,जॉइंट सेक्रेट्री जम्मू कश्मीर, जम्मू कश्मीर के चीफ सेक्रेटरी, ख़ुफ़िया विभाग के अधिकारी सहित गृह मंत्रालय के दूसरे अधिकारी मौजूद रहेंगेI हाल के दिनों में कश्मीर में हमले तेज हुए हैं I साथ ही अलगाववादियों की शह पर पत्थरबाजी की घटनाएं भी बढ़ी हैं I